1,💥रायगढ़💥
●ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के दो आरोपितों से चोरी की 04 ट्रांसफार्मर, 2 बाइक जप्त*…
● कोरबा से बाइक पर आकर धरमजयगढ़ आसपास क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से क्वाइल की करते थे चोरी*….दिनांक 24.10.2021 के भोर लगभग 04.00 बजे डॉयल 112 धरमजयगढ़ राइनो को सब स्टेशन धरमजयगढ के पास दो लड़को को ट्रांसर्फामर की चोरी करते समय बिजली आफिस में काम करने वाले स्टाफ द्वारा पकड़ने कर रखने की सूचना दिया गया । डॉयल 112 की धर्मजयगढ़ की ERV वाहन इंवेट पर मौके पर पहुंचकर दोनों लडकों को पकड़कर थाने लायी । घटना के संबंध में थाना धरमजयगढ़ में नरेश कुमार ध्रुव कनिष्ठ यंत्री छ.रा.वि.वि. कंपनी मर्यादित वितरण केन्द्र धरमजयगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता बताया कि रात्रि के समय सब स्टेशन में रखे ट्रांसर्फामर का क्वाइल निकालने की घटनाएं हो रही थी । दिनांक 23-24.10.2021 की रात सब स्टेशन के पास रखे 10 केवी.ए. के 04 नग ट्रांसर्फामर की चोरी होने पर आपरेटर व अन्य स्टाफ आसपास ट्रांसर्फामर खोजने गये । सब स्टेशन से कुछ दूरी पर खरसिया मुख्य मार्ग के किनारे एक लड़का (विधि के साथ संघर्षरत बालक)दो ट्रांसर्फामर के साथ छेड़खानी कर रहा था जिसे आपरेटर्स व स्टाफ दौड़ाकर पकड़े । रोड़ किनारे खड़ी स्प्लेंडर प्लस बाइक CG 12 BE 4571 को आरोपित अपना बताया, जिसे लेकर सब स्टेशन आये, जहां उसका साथी सोनू ध्रुव बाउंडरी के पास पैसन प्रो बाइक CG 12 BD 5548 के साथ पकड़ा गया । आरोपी सोनू ध्रुव पिता सिताराम ध्रुव उम्र 20 साल निवासी सीतामणी थाना कोतवाली जिला कोरबा एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक बताये कि बाइक पर कोरबा से रात में आते हैं, सुनसान पर लगे ट्रांसफार्मर निकाल कर तांबा क्वाइल की चोरी करते हैं ।दोनों से चोरी की हुई 10 केवी.ए. के 04 नग ट्रांसर्फामर (खुले हुए) कीमती 1,20,000 रूपये, दो मोटर सायकल की जप्ती की गई है । घटना के संबंध में आरोपित पर दर्ज अप.क. 232/2021 धारा 379,34 IPC में दोनों को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।



2,💥रायगढ़💥
●बाइक पर गांजा लेकर आते दो आरोपी मेडिकल कॉलेज के पास पकड़े गये…
●आरोपियों से करीब डेढ किलो गांजा और बाइक की जप्ती, #चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई…
रायगढ़। दिनांक 25/10/2021 के शाम चक्रधरनगर पुलिस* द्वारा मुखबिर सूचना पर दो लड़कों को कनकतुरा, ओडिशा से गांजा लेकर आते हुए मेडिकल कॉलेज के पास घेराबंदी कर पकड़े ।पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लकड़े बिना नम्बर एचएफ डिलक्स मोटरसायकल पर ओड़िशा की ओर से गांजा लेकर आने की सूचना मिली थी। पकड़े गये आरोपी अपना नाम 1. शंकर दास पिता गुलाब दास उम्र 30 वर्ष निवासी कयाघाट 2. विजय यादव पिता किशन प्रसाद यादव उम्र 24 वर्ष निवासी कयाघाट चौकी जूटमिल बताये, जिनके पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती ₹8,000 मिला । आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर मोटर सायकल की जप्ती कर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।


3,💥रायगढ़…💥
●घर पर शराब बेचने की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस की शराब रेड कार्रवाई…
●आरोपी से 15 लीटर महुआ शराब की जप्ती, आरोपी भेजा गया रिमांड पर…
रायगढ़।आज दिनांक 26.10.2021 को पेट्रोलिंग पर रवाना हुये पूंजीपथरा स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिला कि डीपापारा गेरवानी का पवन कुमार रात्रे अपने घर में अवैध रूप से बिक्री के लिये महुआ शराब रखा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शराब रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी के घर आंगन पर 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरा हुआ 15 लीटर महुआ शराब (कीमती ₹1,500)का मिला । आरोपी पवन कुमार रात्रे पिता अवध राम रात्रे उम्र 21 वर्ष निवासी डीपापारा गेरवानी के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक भूपेश राठिया, कल्याण सिंह, गणेश राठिया, विद्या सिदार की सक्रियता एवं अहम भूमिका रही है ।


4,💥रायगढ़…💥
दोस्त पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास, सारंगढ़ थाने में आरोपी पर हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज….
रायगढ़।दिनांक 25/10/2021 को थाना सारंगढ़ में ग्राम छिंद में रहने वाली हीरा साहू (उम्र 20 वर्ष) द्वारा उसके बड़े भाई डिलेश्वर साहू के ऊपर गांव के सत्य नारायण साहू पेट्रोल छिंडककर जलाने की कोशिश करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । सारंगढ़ पुलिस आरोपी युवक के विरूद्ध हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । रिपोर्टकर्ता बताई कि इसका भाई डिलेश्वर साहू (30 वर्ष) और सत्य नारायण साहू दोनों दोस्त हैं । दिनांक 21.10.2021 को डिलेश्वर साहू लगभग 8-9 बजे रात को खाना खाकर घर से बाहर निकला था । उसका दोस्त सत्य नारायण साहू उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर सिगरेट जलाने के बहाने माचिस जलाकर जान से मारने की कोशिश किया ।तब घरवाले दौड़ कर डिलेश्वर साहू को बचाये और घर लाये।उसके बाद डिलेश्वर को सारंगढ़ हास्पिटल में भर्ती कराये, सारंगढ से रायगढ हास्पिटल और फिर रायपुर के डीकेएस हास्पिटल में रिफर किया गया है, जहां ईलाज चल रहा है।घटना के संबंध में आरोपी सत्य नारायण साहू के विरूद्ध अप.क्र. 594/2021 धारा 307 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।सारंगढ़ थाने से जांच अधिकारी द्वारा डीकेएस हॉस्पीटल रायपुर जाकर आहत का कथन लिया गया है । आहत का स्वास्थ्य सामान्य है, आरोपी सत्य नारायण अपने घर से फरार है , जिसकी पतासाजी की जा रही है ।
5,💥रायगढ़…💥
●30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, बरमकेला पुलिस की कार्रवाई*….
रायगढ़।थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय के नेतृत्व में बरमकेला पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज मुखबीर सूचना पर बरमकेला पुलिस द्वारा आज ग्राम टिटहीपाली में 30 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है, आरोपी अवैध बिक्री के लिये शराब की तस्करी कर रहा था।जानकारी के अनुसार आज दिनांक 26.10.2021 को देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुई पुलिस पार्टी को ग्राम टिटहीपाली के मिनकेतन सिदार पैदल ग्राम कपरतुंगा की ओर से टिटहीपाली की तरफ शराब लेकर आने की सूचना मुखबिर से मिला । पुलिस टीम टिटहीपाली के पानी टंकी के पास छिपकर संदेही का आने का इंतजार किये और घेराबंदी कर संदेही मिनकेतन को पकड़ा गया । मिनकेतन सिदार पिता मंगलू सिदार उम्र 40 वर्ष निवासी टिटहीपाली थाना बरमकेला के पास से 15-15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरी हुई 15-15 लीटर महुआ शराब कुल 30 लीटर कीमती 6000 रूपये का मिला, जिसे कब्जे में लेकर आरोपी मिनकेतन सिदार को थाना लाया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।शराब रेड टीम में सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के हमराह रहे आरक्षक दिनेश कुमार चौहान, कन्हैया चौहान, किरन कुमार यादव, टीकाराम पटेल, महिला आरक्षक अंजना मिंज की अहम भूमिका रही है….।





