CG:इतने दिनों से लापता युवक का तालाब में मिला शव~देखिए वीडियो…📹

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

सरसीवां के मदरसा तालाब में मिला लापता युवक का शव
तीन दिन से गायब था युवक, पुलिस ने की शिनाख्त
मौके पर पहुंची पुलिस, मौत के कारणों की जांच जारी
📌 सरसीवां तालाब में डूबने से युवक की मौत, क्षेत्र में सनसनी
रायगढ़।सारंगढ़ क्षेत्र के सरसीवां गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब मदरसा तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल सरसीवां पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया।
📌 तीन दिनों से लापता था युवक
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सरसीवां निवासी अजय यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अजय पिछले तीन दिनों से घर से लापता था, जिसकी खोजबीन लगातार की जा रही थी।आज सुबह तालाब में शव दिखाई देने पर परिजन और पुलिस दोनों के लिए यह मामला गंभीर मोड़ ले लिया।
📌 घटनास्थल पर पुलिस की जांच शुरू
सरसीवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
📌 गांव में शोक का माहौल
अजय यादव की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिवारजन सदमे में हैं और ग्रामीण पुलिस से जल्द से जल्द मौत की असली वजह सामने लाने की मांग कर रहे हैं!




