कृषक मवेशियों को पिकअप वाहन से बुचड़खाने ले जा रहे दो पशु तस्कर गिरफ्तार….गांजा की निगरानी के लिए लगाये गये अमलीपाली बेरियर में सरिया पुलिस के हाथ आये पशु तस्कर….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर दिगर प्रान्त से होने वाले मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिये बार्डर पर बनाये गये चेक पोस्ट पर दिनांक 13/11/2021 को #सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर पिकअप वाहन में कृषक मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर बुचड़ खाने ले रहे रहे, दो आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनके कब्जे से कृषिधन को मुक्त कराकर आरोपियों पर पशुक्रूरता के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।दिनांक 13/11/2021 को सरिया टीआई विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिली कि बडे नावापारा का श्रीमत प्रधान मवेशी का धंधा करता है, उसके दो व्यक्ति पिकअप वाहन क्र0 CG 09 JH 8245में मवेशी लोड कर बुचड खाना ले जाने वाले है।थाना प्रभारी द्वारा मादक पदार्थों की निगरानी में बेरियर ड्यूटी कर रहे सभी जवानों को अलर्ट किये और थाने से अतिरिक्त बल कार्यवाही के लिये अमलीपाली बेरियर रवाना किये।बेरियर स्टाफ द्वारा शाम करीब 07 बजे पिकअप क्र0 CG 09 JH 8245 को रोककर चेक किया गया जिसमें 08 मवेशियों को पिकअप ड्रायवर कुश कुमार पिता पुरी सदावर्ती बडे नावापारा तथा किशन निषाद पिता श्रीराम निषाद बडे नावापारा ठुंस-ठुंस कर बेरहमीपूर्वक भरे थे । स्टाफ द्वारा कृषक मवेशियों को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कर गौठान में रखने की व्यवस्था किया गया है । आरोपियों ने श्रीमत प्रधान के कहने पर मवेशियों को ओडिसा बुचड़ खाना ले जाना बताये । दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस द्वारा 08 नग कृषिधन कीमती 60,000 रुपये एवं पिकअप वाहन क्रमांक CG09JH 8245 कीमती 2,50,000 रुपये का जप्त किया गया है । आरोपी 1- श्रीमत प्रधान 2. कुश सदावर्ती पिता पुरी सदावर्ती उम्र 23 साल 3. किशन निषाद पिता श्रीराम निषाद उम्र 22 साल साकिनान बड़े नावापारा थाना सरिया के विरूद्ध थाना सरिया में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत कार्रवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी श्रीमत प्रधान फरार है, जिसकी पतासाजी के लिये स्टाफ लगाया गया है…।