,,रायगढ़ हादसा ,, एमएसपी पावर प्लांट में दो दिन में दो बड़े हादसे,श्रमिक गंभीर घायल~पुलिस मौके पर” ग्रामीणों का हंगामा…अंदर पढ़िए एक्सक्लूसिव खबर

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

1️⃣ एमएसपी पावर प्लांट में फिर हादसा! एक श्रमिक गंभीर घायल, ग्रामीणों का धरना शुरू
2️⃣ सेफ्टी बेल्ट बिना कार्य के दौरान श्रमिक गिरा, अस्पताल में भर्ती—कल भी गई थी एक की जान
3️⃣ पावर प्लांट हादसों पर रोक कब? लगातार दूसरे दिन श्रमिक घायल, ग्रामीणों में आक्रोश
4️⃣ एमएसपी पावर प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था ठप? सेफ्टी बेल्ट फेल, श्रमिक की हालत गंभीर
5️⃣ रायगढ़ में औद्योगिक लापरवाही उजागर—दो दिन में दो बड़े हादसे, पुलिस मौके पर
रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित एमएसपी पावर प्लांट में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते सोमवार को हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हो चुकी थी,जबकि आज सुबह एक और श्रमिक ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
🔥 हादसा कैसे हुआ?
M.S.P.प्लांट में दो अलग-अलग हादसे से एक की मौत,और एक गंभीर घायल
पहला मामला….सोमवार का
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एमएसपी स्टील एंड स्पंज फैक्ट्री में 24 नवंबर को एक हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर का कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से मौत हो गई थी।इस मामले को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने आज सुबह कंपनी गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने मुआवजा व नौकरी की मांग की है।

बताया जा रहा है,अकलतरा से मृतक के परिजन आज सुबह रायगढ़ पहुंचे और M.S.P. गेट के बाहर 50 लाख का मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन करते रहेंगे।हांलाकि पुलिस व कंपनी के अधिकारी मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों को समझाइश दे रहें हैं।
दूसरा हादसा मंगलवार का
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, M.S.P.प्लांट में दो नए प्रोजेक्ट के तहत कीलन नंबर 5 और 6 (CSP साइडिंग) में काम चल रहा था।काम के दौरान श्रमिक का सेफ्टी बेल्ट और चेन टूटने के कारण श्रमिक संतुलन खोकर ऊपर से नीचे गिर पड़ा।

गिरने के बाद श्रमिक को तत्काल बेहतर उपचार के लिए MSP एंबुलेंस के माध्यम से जिंदल अस्पताल रेफर किया गया है।श्रमिक तिलगा भगोरा गांव का निवासी बताया जा रहा है।और उसे कमर और पैर में गंभीर चोटें आने की बात सामने आई है। तथा घायल श्रमिक की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है! 👇आगे और पढ़ें👇

नाम नहीं बताने की शर्त पर स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि…
M.s.P प्लांट के प्रबंधन द्वारा श्रमिक जो.काम करते हैं-उनको प्लांट साइडिंग से किसी भी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही, तथा जो भी श्रमिक ड्यूटी पर जा रहा है-वह श्रमिक अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं! इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि जो-जो श्रमिक हादसे का शिकार होता है,वह मृतक श्रमिक का बीमा मात्र 1 लाख का होता है…इसमें उनके परिजनों को कोई बाकी राशि नहीं दी जाती है!
🚨बहरहाल लगातार दो दिनों में हुए हादसों ने प्लांट प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं!🚨





