Blog

Modi Sarkar की अच्छी पहल…कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने इतने रुपए…आइए जानते हैं…कितने रुपए…मिलेंगे…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची ,24

Aaa,,,,केंद्र की मोदी सरकार (Modi Sarkar) कोरोना के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चों के मासिक वजीफे को 2,000 से बढ़ाकर 4,000 रुपये करने की योजना बना रही है.


सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि इस संबंध में अगले कुछ सप्ताह में मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा जा सकता है. उन्होंने कहा कि महिला और बाल विकास मंत्रलय ने प्रस्ताव दिया है कि महामारी से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को दिया जाने वाला मासिक सहायता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये किया जाए.

सरकार ने मई में घोषणा की थी कि जिन बच्चों ने माता-पिता या कानूनी अभिभावक/गोद लेने वाले माता-पिता को कोरोना के कारण खो दिया है, उन्हें ‘पीएम-केयर्स फार चिल्ड्रन’ योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी. इस योजना के तहत अब तक 3,250 आवेदन मिले हैं, जिनमें से संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा 667 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है. आंकड़ों से यह भी पता चला कि अब तक 467 जिलों से आवेदन मिले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!