रायगढ़

रुँधे गले नम आँखो से अग्रबंधुओ ने कैंडल जलाकर दी लव्य मोदी को श्रद्धांजलि ,अग्रसेन चौक में बड़ी संख्या में लोग हुए उपस्थित और दो मिनट का मौन धारण भी किया….देखें वीडियो

रायगढ 22 नवंबर : नगर के अग्रसमाज के प्रतिष्ठित आयकर अधिवक्ता के 12 वर्षीय पुत्र लव्य मोदी की सड़क हादसे में मृत्यु से शहर के अग्र बन्धु शोकाकुल है।आज रामनिवास टाकीज के निकट श्री अग्रसेन चौक पर अग्रबन्धु एकत्र हुए और कैंडल जला कर मास्टर लव्य के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया और मास्टर लव्य को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस घटना पर आज समाजसेवी सुनील (लेन्ध्रा) ने मृतात्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए घटना को दुःखद बताया और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोके जाने के लिए जमीनी प्रयास की आवश्यकता भी उन्होने जताई और उन्होंने कहा शहरवासी दुःख की इस घड़ी में अमित मोदी परिवार के साथ है।पूर्व सभापति सुरेश गोयल ने इस घटना को हृदय विदारक निरुपित करते हुए कहा बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंताजनक है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने कहा कि लव्य के साथ हुए हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया।यह घटना एक चिंता का विषय है। लायनेस क्लब एरिया अफसर पायल अग्रवाल ने कहा लव्य के साथ हुए हादसे ने सभी माताओं के माथे में चिंता की लकीरें ला दी है।हमारे बच्चे सड़क में सुरक्षित रहेंगे यह कौन सुनिश्चित करेगा? श्री अग्रसेन सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग लेन्ध्रा ने कहा कि इस सदमे से उबर उठ पाना सम्भव नही है।शहर के मध्य यह हादसा अविश्वनीय है। कांग्रेस नेता अनिल अग्रवाल (चीकू) भी इस घटना से आहत नजर आए।पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयूमो विकास केड़िया ने कहा लव्य शहर का बेटा था दुख की इस घड़ी में शहरवासी परिवार जनों के साथ है।लव्य की घटना से सिख लेने की जरूरत है। लायनेस मिड टाउन अध्यक्षा सरिता रतेरिया ने कहा कि रायगढ इतिहास की यह पहली दुखद घटना है।माँ की कुल जमा पूँजी उसका बेटा होता है।इस घटना से माँ की पूरी पूँजी ही खत्म हो गई।श्री अग्रसेन सेवा संघ पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि लव्य की मृत्यु बड़ी सामाजिक क्षति है।अग्रसेन सेवा संघ पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने कहा हम सभी इस घटना से व्यथित है।दुःख की इस घड़ी में परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।युवा समाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने कहा कि कही न कही इस घटना में लिए हम स्वयं भी जिम्मेदार है इससे हमें सबक लेना चईये। आज मोदी परिवार का चिराग भुझ गया।ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए कदम उठाने की जरूरत है।उन्होंने शहर की छोटी सड़को और अत्यधिक ट्रैफिक के लिए ट्राफिक विभाग से कुछ ठोस कसम उठाने की अपील की।श्रद्धांजलि में बडी संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा),बजरंग महमिया,प्रेम अग्रवाल (किरोड़ी),प्रदीप गर्ग,मुकेश मित्तल कलानोरिया,पूर्व सभापति सुरेश गोयल,राजेन्द्र अग्रवाल (चैम्बर),अनूप रतेरिया,संजय अग्रवाल (कार्ड),गौतम अग्रवाल,अनिल अग्रवाल (चीकू),अरुण डालमिया,नीरज अग्रवाल, मुकेश केडिया,संजय बेरीवाल,राजेश अग्रवाल (बोरवेल्स),राजेश बेरीवाल,विकाश केडिया, अफरोज डायमंड,बबलू शर्मा,विक्की पुष्पक,मनीष पालीवाल, प्रकाश निगानिया,मनोज अग्रवाल (होंडा),संजय अग्रवाल (के.पी.),सुभाष अग्रवाल (तुलसी),गणेश अग्रवाल (पत्रकार), राजेश सिंघानिया (बबलू),पंकज निगानिया,दीपक अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,सुभाष बपोडिया, (जे.आर.एम.),कैलाश अग्रवाल (तुलसी),अधीश रतेरिया,ऐश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल (लॉज),सौरभ अग्रवाल (कालू),संजय अग्रवाल (गुड़ाखु) महिलाओं में सरिता रतेरिया,आशा बेरीवाल,पायल अग्रवाल (पुष्पक),लाता अग्रवाल (डोरा),चंपा अग्रवाल,सीमा रतेरिया शामिल थे..👇देखिए वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!