रायगढ़
शहर के इस चौक में 15 नवंबर से हर दिन हर शाम महिलाओं द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शहीद विप्लव त्रिपाठी की तस्वीर को नमन करते हुए….दी जाती…है…श्रद्धांजलि देखिए वीडियो





















रायगढ़-/-देश के लिए वीरगति को प्राप्त करने वाले जिले के सपूत कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहादत को नमन करते हुए स्थानीय कोतरा रोड भारत माता चौक में बीते 15 नवम्बर से नवप्रभात दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्रध्दांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्थानीय सर्वेश्वरी नगर की भी महिलाओं द्वारा हर दिन हर शाम कैंडल मार्च निकालकर देश के सपूत की शहादत को याद करते हुए श्रध्दांजलि दी जाती है..!!