रायगढ़ जिला के उड़ीसा प्रांत से आने वाले अवैध धान परिवहन पर रोक के लिए…जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजा शर्मा ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन…


रायगढ़।रायगढ़ प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम जी का लैलूंगा प्रवास के दौरान रायगढ़ जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा शर्मा ने ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में मांग है कि रायगढ़ जिला के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध तरीके से धान परिवहन धान मंडियों में किया जाता है इस पर रोक लगाने की मांग की तथा राजा शर्मा ने बताया कि रायगढ़ जिला के पंजीकृत किसान जिन्हें अपने पंजीयन अधिकार के अनुसार अपने क्षेत्र धान मंडियों में धान की बिक्री करने हेतु अधिकार प्राप्त है लेकिन रायगढ़ जिला के लैलूंगा क्षेत्र के कुछ हिस्से तमनार क्षेत्र के तथा रायगढ़ एवं सरिया और सारंगढ़ के कुछ क्षेत्र से उड़ीसा प्रांत बॉर्डर से लगे हुए हैं जिसका फायदा उठाकर बिचौलियों द्वारा अवैध धान परिवहन किया जाता है जिससे रायगढ़ जिला क्षेत्र के सैकड़ों किसान धान मंडियों में अपने हक का धान बेचने से वंचित हो जाते हैं इस पर अवैध परिवहन पर रोक लगाने रायगढ़ प्रभारी मंत्री जी को पत्र के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है तथा मांग में जिला प्रशासन की ओर से भी निगरानी टीम बनाकर चेक पोस्ट बॉर्डर पर निगरानी रखने हेतु प्रशासन को निर्देशित करने की भी मांग की किसान हित मैं यह मांग जायज मांग होने के चलते क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है तथा जिला प्रशासन एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी से काफी उम्मीदें की है किसानों की यह जायज मांग पर अति शीघ्र निर्णय ले ताकि 1 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले धान खरीदी में बिचौलियों से अवैध धान खरीदी में पाबंदी लग सके
















