Blog
Big Breaking: निलंबित IPS जीपी सिंह गिरफ्तार…..तलाश में दिल्ली गई टीम के कोरोना…..आगे पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
Big Breaking: निलंबित IPS जीपी सिंह गिरफ्तार…..तलाश में दिल्ली गई टीम के कोरोना…..आगे पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
(Aaa)नई दिल्ली। निलंबित IPS जीपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक दिन पूर्व ही आईपीएस जीपी सिंह की तलाश में दिल्ली गई ACB/EOW की टीम के कोरोना संक्रमित होने की खबरे आई थीं।मगर अब जीपी सिंह के गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आ रही हैं की जीपी को अंधेरे में रखने के लिए ACB ने सुनियोजित तरीके से यह खबर फैलाई।बता दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए एक याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद से एसीबी ने गिरफ्तारी के लिए तैयारी तेज करते हुए न्यूज़ एजेंसी के हवाले से खबर आ रही है कि एक स्पेशल टीम को दिल्ली रवाना किया था। जिसके बाद आज जीपी सिंह की गिरफ्तारी की खबर आ रही है।




