CG:रायगढ़ जिले में 52 परियों का जंगल राज”CM को दी लिखित शिकायत”जल्द बड़ा एक्शन…पढ़िए अंदर की खबर…!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
CM साय से हुई जुआ,को लेकर शिकायत…
छाल और धरमजयगढ़ क्षेत्र में जल्द अलग अवैध गतिविधियों पर अंकुश
रायगढ़:लैलूंगा के झगड़पुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम के दौरान जिले के धरमजयगढ़ और छाल थाना क्षेत्र में असमाजिक और अवैध कारोबारियों की पांव अंगद की तरह जमते जा रहे है।इन्हीं कारोबारियों और बदमाश प्रवृत्ति की व्यक्तियों पर काबू पाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है इन्हीं समस्याओं को लेकर शनिवार को लैलूंगा में सीएम साय को रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ और छाल थाना की अपराधिक गतिविधियों पर जल्द अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है।

हॉल ही में जैसे ही त्यौहार करीब आ रहे है,क्षेत्र में 52 पारियों का रंग जमने लगा है,छाल क्षेत्र के जंगलों में महफ़िल सजने लगी है, पुलिस जानकार भी महफिल से अनभिज्ञ बन बैठे है,कोरबा से कबाड़ी वाहन थाना के सामने से गुजर रही है,जो पूर्व के थाना प्रभारी को कोरबा से रायगढ़ जिले में प्रवेश करते संकेत मिल जाती थें,और कार्यवाही भी की जाती थी!

पर अब तो थाना के सामने से कबाड़ी वाहन बैलगाड़ी की तरह गुजरती है,फिर भी कार्यवाही नहीं हो रही है।नजर डाले धरमजयगढ़ की तो थाना में एक जगह से जुआ का 2000 रुपए की कार्यवाही किया गया पर बड़ा कार्यवाही बाकी है,सूत्रों की माने तो दीपावली से पहले बड़ी कार्यवाही की आशंका है!

चोरी की शिकायत पर पावती नहीं देना….
लुट-पाट जिसे संगीन मामलों में पीड़ित को त्यौहार का हवाल देकर अपराध दर्ज करने के जगह घूमना, कोरबा के कबाड़ियों को छूट देना,

डीजल चोरों पर कार्यवाही अबतक नहीं होना, बैटरी चोरों की जानकारी होने के बावजूद उनको अभयदान देना”इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर लिखित शिकायत की गई!





