Blog

राजनीति:टीएस सिंहदेव बोले-मैं क्यों कहूं कि मुझे सीएम नहीं बनना है… अजय चंद्राकर ने किया पलटवार- हम बना देंगे मुख्यमंत्री

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

…मैं भी हिंदू हूं कांग्रेस में पैदा हुआ हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी, लेकिन साथ ही साफ किया कि वे मुख्यमंत्री बनने की इच्छा से इनकार नहीं करते।

सिंहदेव ने कहा, मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। ऐसा कौन कहेगा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। पहले भी मेरा नाम सीएम के लिए चला था। ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर मीडिया ने मुझे बनाए रखा, लेकिन पार्टी का निर्णय हमेशा अंतिम होता है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि 2028 के विधानसभा चुनाव में पार्टी सामूहिक नेतृत्व में उतरेगी। “किसी एक चेहरे पर चुनाव लड़ना अपवाद होता है, 90% चुनाव सामूहिक नेतृत्व से ही लड़े जाते हैं।

अजय चंद्राकर का पलटवार – “कांग्रेस में उनका कुछ होना नहीं है”
टीएस सिंहदेव के बयान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, हम टीएस सिंहदेव को एक दिन का सीएम बना देंगे। अगर वे चाहें तो हम उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा देंगे, ताकि उनकी इच्छा पूरी हो जाए। कांग्रेस में तो उनका कुछ होना नहीं है।

चंद्राकर ने कहा कि सिंहदेव को गांधी परिवार ने धोखा दिया, जबकि उन्होंने पहले “50-50 के समझौते” की बात कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंहदेव ने अपनी राजशाही का हिस्सा बेचकर कुछ नहीं भेजा, लेकिन सीएम रहते कुछ हिस्सा दिल्ली जाता रहा, इसलिए सरकार ने 5 साल पूरे किए।

राजनीतिक माहौल और सामाजिक मुद्दों पर भी बोले सिंहदेव
देश में बढ़ते धार्मिक और जातीय तनाव पर टिप्पणी करते हुए सिंहदेव ने कहा, “राजनीतिक लाभ के लिए समाज को बांटा जा रहा है। संविधान और संवैधानिक पदों का अनादर करना गलत है। दुर्भाग्य से देश की राजनीति धर्म और जाति की हो गई है।”

सीजेआई पर जूता फेंके जाने की घटना पर उन्होंने कहा, सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान, पूरी संवैधानिक व्यवस्था का अपमान है। ऐसी घटनाएं समाज में विष घोलती हैं।

सिंहदेव ने यह भी कहा कि, वोट की राजनीति के लिए बहुसंख्यक हिंदुओं को भाजपाई बताया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। सारे हिंदू भाजपा के नहीं हो सकते। मैं भी हिंदू हूं  कांग्रेस में पैदा हुआ हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!