सहारा ने शहर के कई घरों को बेसहारा किया है…सहारा इंडिया के निवेशकों की राशि वापस न होने पर होगा उग्र आंदोलन:-उमेश अग्रवाल…चिट फंड कंपनियों को संरक्षण दे रही है काँग्रेस सरकार
दोषियों पर कार्यवाही करने के बजाय बचाने का आरोप…!
सहारा ने शहर के कई घरों को बेसहारा किया है…सहारा इंडिया के निवेशकों की राशि वापस न होने पर होगा उग्र आंदोलन:-उमेश अग्रवाल…चिट फंड कंपनियों को संरक्षण दे रही है काँग्रेस सरकार
दोषियों पर कार्यवाही करने के बजाय बचाने का आरोप…!
भाजपा पीड़ितों के हक की लड़ाई के लिये कभी पीछे नही हटेगी l
रायगढ:-कांग्रेस सरकार पर चिट फंड कंपनियों को बचाने का आरोप लगाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि सहारा इंडिया में निवेश किये गए करोड़ो रुपयें खतरे में आ गए! निवेशकों का सहारा बनने की बजाय काँग्रेस सरकार सहारा इंडिया पर कार्यवाही करने से बच रही हैlनिवेशकों की राशि जल्द ही वापस नही की गई तो भाजपा निवेशकों के हक की लड़ाई के लिए आंदोलन का शंखनाद करेगी….भाजपा नेता ने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवारों के खून पसीने की कमाई सहारा में निवेश की गई हैl जनता के साथ विश्वासघात करने वाले सहारा से जुड़े दोषी कर्मचरियो पर एफआईआर किये जाने से न्याय का मार्ग प्रशस्त होगा ,जिला भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव के पूर्व किये गए उस वादे को भी याद कराया जिसमे सत्ता में आने के पहले चिट फंड कंपनी का पाई पाई वापस लौटने का वादा किया गया था lउमेश अग्रवाल ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार सहारा इंडिया के बचाव पक्ष के वकील की भूमिका क्यो निभा रही है ?जिले भर से हजारों की संख्या में निवेशकों को निवेश के पहले सुनहरे सपने दिखाए गए जिसके झांसे में आकर भोली भाली जनता फँस कर करोड़ो रुपयो का निवेश कर दिया,परिवक्वता तिथि पूर्ण पर भुगतान करने की बजाय निवेशकों को घुमाया जा रहा है।भोली भाली नासमझ जनता आखिर कहाँ जाए l सहारा इंडिया में एफ डी एवं आर डी के रूप में निवेश कराई गई धन राशि
परिपक्वता तिथि पूर्ण होंने के बावजूद वर्षो से लंबित है l निवेशकों के हक की लड़ाई का वादा करते हुए जिला भाजपा ध्यक्ष उमेश ने भरोसा दिलाते गए कहा कि सहारा इंडिया जल्द ही लंबित धनराशि का भुगतान करे अन्यथा स्थानीय कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा l साथ ही ऐसे निवेशकों से अपील भी की है जिनकी राशि लंबित है इस सबंन्ध की समस्त जानकारी मंडल अध्यक्ष नगर मण्डल ज्ञानेश्वर सिंह गौतम ,94255 72250 प्रवक्ता जिला भाजपा मनीष शर्मा 94255 70377, मण्डल अध्यक्ष जूटमिल चक्रधर नगर शशिकांत शर्मा 7000413243 से सम्पर्क कर जिला भाजपा कार्यालय में जमा करा सकते है ताकि उनके हक की लड़ाई शुरू की जा सके l भाजपा पीड़ितों के हक की लड़ाई के लिये कभी पीछे नही हटेगी l




