52 पारियों के साथ सम्राट लॉज में ईश्क लड़ाते 8 जुआरी पकड़ाए…बाकी पुलिस डीएसआर में?

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
रायगढ़:मिली जानकारी अनुसार शनिवार रात्रि करीब 9 से 10 बजे धरमजयगढ़ नीचेपारा स्थित सम्राट लॉज में 52 पारियों के साथ ईश्क लड़ाते 7-8 इश्कबाज पकड़ाए।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक धरमजयगढ़ क्षेत्र के विजय अग्रवाल,और जनपद के दो शासकीय कर्मचारी भी जुआ खेल में मग्न थे,जैसे ही धरमजयगढ़ थाना के आरक्षक विनय तिवारी को जुआ खेलने की खबर मिली उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए और बल बुलाकर लॉज में पहुंचे,तो खिलाड़ियों के होश उड़ गए वही फड़ में पड़ा छापा!

लगभग 1.5 लाख रुपए कैश जुआ से पुलिस ने जब्त कर लिया है!

दीपावली के त्यौहार में जुआ को पकड़ने और कार्यवाही करने में धर्मजयगढ़ पुलिस को सफलता तो नहीं मिली,पर शनिवार को बड़ी मशक्कत के बाद सम्राट लॉज में लंबे समय से चल रहे जुआ को पकड़ने में धरमजयगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी,अब देखना है~कि पुलिस कितने रुपयों की राशि जप्त दिखाती है।
हर दिन सजती है~52 परियों की महफ़िल….
थाने के चंद कदम दूर 10 से 15 लाख रुपयों की जुआ हर चलती है… क्या आम लोगों को इसकी जानकारी है-पुलिस को नहीं?

स्थानीय सूत्रों ने यह भी बताया जुआ लाखों की पुलिस ने पकड़ी है,और सभी जुआरियों को थाने में ले जाया गया,इसके अलावा रकम भी कम जब्ती दिखाई जा रही है…इस मामले में धर्मजयगढ़ पुलिस का पक्ष जानने के लिए~न्यूज़ मिर्ची के संपादक ने टीआई धर्मजयगढ़,आरक्षक विनय तथा प्रकाश को फोन से संपर्क किया पर तीनों ने किसी कारणवश फोन को रिसीव नहीं किया,
बहरहाल शाम को पुलिस DSR में जुआ के मामले में कितने आरोपी पुलिस ने बनाया हैं-और कितनी रकम जप्ती की गई है, बाकी अपडेट के लिए बने रहे..न्यूज़ मिर्ची 24 के साथ!












