शक्ति में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रफुल्ल ठाकुर की एंट्री,अपराध पर नकेल कसने का ऐलान…!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350


रायगढ़।सक्ती जिले में मंगलवार को नए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली और जिले में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि पुलिस विभाग जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए है, इसलिए हर अधिकारी और जवान को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम भावना के साथ काम करें, ताकि जिले में पुलिस व्यवस्था की एक मिसाल कायम की जा सके।

बैठक में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपराधियों पर नकेल कसना और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और किसी भी स्थिति में अपराध या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष नजर रखी जाए।

साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस-जन संवाद को मजबूत करने के लिए हर थाने में जनचौपाल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर और अधिक मजबूत हो सके।

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि “जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। पुलिस कर्मियों को समय पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए और किसी भी व्यक्ति को न्याय दिलाने में देरी नहीं होनी चाहिए।”

इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, सभी थाना प्रभारी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

📍 उल्लेखनीय है कि प्रफुल्ल ठाकुर इससे पहले कई जिलों में उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं और अपने अनुशासन एवं सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। सक्ती जिले में उनके आने से लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं..!
































