Blog

अडानी:जनसुनवासी करवाने का फर्जी दिया ज्ञापन…देखिए वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

पैसे का लालच देकर मेसर्स अंबुजा सीमेंट्स का कर्मचारी

रायगढ़।धरमजयगढ़ में अडानी समूह के द्वारा भूमिगत कोल माइंस के पर्यावरण सहमति के लिए 11 नवंबर को जन सुनवाई होना है जिसके लेकर प्रस्तावित गांव पुरुंगा, साम्हरसिंघा और तेंदूमुड़ी के ग्रामीण लगातार विरोध कर रही है लेकिन कल गुरुवार को नई खबर निकालकर सामने आया है।

बतादे कि अंबुजा कंपनी का कर्मचारी खीतीभूषण डनसेना द्वारा बरतापाली और सागरपुर के ग्रामीणों को पैसा का प्रलोभन देकर कंपनी के पक्ष में 11 नवंबर को होने वाली जनसुनवाई को कराने को लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम आफिस में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें लिखा गया कि कुछ अवांछनीय एवं असामाजिक तत्व के लोग ग्रामीणों को भ्रमित और गुमराह कर रहे है।

जिसकी जानकारी जैसे ही प्रस्तावित ग्रामीणों को  हुई उनके बाद आज प्रस्तावित ग्रामीण बरतापाली गांव जाकार मीटिंग किया गया जिसमें यह बात निकलकर सामने आई कि कंपनी के लोग आपसी ग्रामीणों में लड़ाई करवाने की नियत से झूठा ज्ञापन सौंपा गया है।

जिसके बाद प्रस्तावित गांव के लोग ओर बरतापाली के लोगों द्वारा धरमजयगढ़ एसडीएम आफिस जाकर हकीकत बताते हुए गुरुवार को दिए ज्ञापन को निरस्त करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!