Blog

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुंगेली पुलिस ने दी अद्भुत एकजुटता की मिसाल…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

वनांचल ग्राम खुड़िया में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में “रन फॉर युनिटी” में ग्रामीणों व विद्यार्थियों की उमंग भरी सहभागिता,जिलेभर में वृक्षारोपण, शपथ व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया!

मुंगेली।भारत के लौह पुरुष और देश की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को सम्पूर्ण देश में “राष्ट्रीय एकता दिवस” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में मुंगेली पुलिस ने भी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का सशक्त संदेश दिया।

इस अवसर पर जिले के वनांचल ग्राम खुड़िया में पुलिस अधीक्षक श्री पटेल स्वयं पहुंचे, जहाँ उन्होंने “रन फॉर युनिटी” कार्यक्रम में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ दौड़ में भाग लेकर लोगों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर दौड़ी मुंगेली पुलिस
प्रातःकालीन समय में जब जिले के विभिन्न थाना-चौकियों में “एकता दौड़” प्रारंभ हुई, तो हर ओर देशभक्ति और उत्साह की लहर दौड़ गई।पुलिस अधिकारी, जवान,छात्र,शिक्षक और आम नागरिक एकजुट होकर सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में जुटे रहे।


पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्वयं बच्चों के साथ कदम मिलाकर दौड़ लगाई और उन्हें एकता, अनुशासन और देश सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा
“सरदार पटेल ने जिस अदम्य साहस और अटूट विश्वास से भारत की 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वही भावना आज हमें एकता दिवस पर पुनः जीवंत करनी है। एकता ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति है।”

वनांचल में जनजागरण का अभियान

कार्यक्रम के तहत ग्राम खुड़िया हायर सेकेंडरी स्कूल में संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित कविताएं, भाषण और नृत्य प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को सशक्त बनाती है। वे स्वयं शिक्षक रहे हैं, इसलिए वे भलीभांति जानते हैं कि शिक्षित युवा ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि —

> “आप सब देश के भविष्य हैं, सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में उतारें, नशामुक्त और अनुशासित समाज का निर्माण करें।”



उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई —

> “मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण बनाए रखूंगा और अपने देशवासियों के बीच भाईचारा और सौहार्द की भावना को सुदृढ़ करूंगा।”

वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान से जोड़ा पर्यावरण संदेश

“राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर रक्षित केंद्र मुंगेली में पुलिस कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण किया गया। अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भी एकता और जिम्मेदारी की भावना से जुड़ा है। पुलिस लाइन में लगे पौधों को “एकता वृक्ष” नाम दिया गया, जो आने वाली पीढ़ियों को हरियाली और सहयोग का प्रतीक बनेगा।

सभी थानों में विशेष आयोजन

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली मुंगेली,  त्रिमुर्ति स्कूल सरगांव, लोरमी, चिल्फी, पथरिया, सुकुलदैहान, चकरभाठा सहित जिले के सभी थाना-चौकियों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हर जगह “रन फॉर युनिटी” के तहत सैकड़ों विद्यार्थी और ग्रामीणों ने भाग लिया।
पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित करते हुए “सामुदायिक पुलिसिंग” के महत्व पर चर्चा की।
बच्चों और अभिभावकों को महिला एवं बाल सुरक्षा, सायबर अपराध, सड़क सुरक्षा, और नशामुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया।

सामुदायिक एकता पर विशेष जोर

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर संकल्प लिया —

> “एकता है बल और उन्नति का आधार, आओ इसे अपनाकर राष्ट्र उन्नति का सपना साकार करें।”



यह संकल्प केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे कर्म में परिणत करने के लिए सभी ने एकजुट होकर जिम्मेदारी निभाने का वादा किया।
पुलिस विभाग ने यह संदेश स्पष्ट किया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था का रखवाला नहीं, बल्कि समाज का मार्गदर्शक और सहयोगी भी है।

सरदार पटेल की प्रेरणा आज भी प्रासंगिक

इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश के बिखरे हुए हिस्सों को एक सूत्र में पिरोने का जो ऐतिहासिक कार्य किया, वह असंभव प्रतीत होने के बावजूद उन्होंने दृढ़ संकल्प से पूरा किया।
उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता आज भी भारत के प्रशासनिक ढांचे की रीढ़ मानी जाती है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा —

> “लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती केवल श्रद्धांजलि देने का अवसर नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का दिन है। राष्ट्र की अखंडता और एकता को बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। आज हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि कोई भी विभाजनकारी शक्ति हमारे बीच मतभेद पैदा न कर सके।”

राष्ट्रीय एकता दिवस का समापन – एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संकल्प

दिनभर चले कार्यक्रमों का समापन राष्ट्रगान और शपथ के साथ हुआ। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें समाज में एकता, सहयोग और भाईचारे का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस कर्मियों ने भी वचन दिया कि वे अपने कर्तव्य के साथ-साथ समाज में एकता और अमन-शांति कायम रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस का यह आयोजन न केवल प्रशासनिक दृष्टि से अनुकरणीय रहा, बल्कि इसने मुंगेली जिले में एकता, सामंजस्य और नागरिक जागरूकता की नई मिसाल कायम की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!