मॉं मंगला पावर प्लांट की जनसुनवाई निरस्त करने की मांग”ग्रामीणों का आंदोलन तेज~अब तक सड़क का नहीं मिला मुआवजा…अन्दर पढ़िए न्यूज़ मिर्ची~24

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़। 19 नवंबर को होने वाली मां मंगला पावर प्लांट क्षेत्र में जनसुनवाई निरस्त करने को लेकर ग्रामीणों का विरोध और आंदोलन तेज हो गया है। गांव के ग्रामीणों को कहना है,कि कंपनी द्वारा अब तक सड़क का प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और पुनर्वास नहीं दिया गया है,इसके बावजूद मां मंगला कंपनी द्वारा जल्दबाजी में जनसुनवाई करने की कोशिश कर रहा है!

ग्रामीणों ने आगे बताया कि पिछले दिनों जनसुनवाई की तारीख तय होने के बाद गांव में भारी रोष और असंतोष फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुआवजा, रोजगार और विस्थापन की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक किसी भी तरह की जनसुनवाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

गांव के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि मां मंगला कंपनी द्वारा सड़क की जमीन अधिग्रहण के कई साल बाद भी अधिकांश किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला है। वहीं, कुछ परिवारों को रोजगार देने का वादा भी अधूरा रह गया है। इस वजह से गांव के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पहले सभी प्रभावित परिवारों को न्यायसंगत मुआवजा और पुनर्वास लाभ दिया जाए, तभी आगे की प्रक्रिया शुरू की जाए।

इस बीच, प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि जनसुनवाई को लेकर उच्च अधिकारियों के स्तर पर समीक्षा चल रही है,और ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है!











