CCTV:की निगरानी में निगम कि कड़ी कार्रवाई”हेमू कलाणी चौक स्थित अजय कोल्डिंग के संचालक ने आयुक्त की समझाइए के बाद दो डस्टबिन दुकान के सामने रखकर पहल कि…और आयुक्त का किया साधुवाद…देखिए वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़।स्वच्छ रायगढ़,स्वस्थ रायगढ़ के संकल्प के साथ शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ नगर पालिक निगम रायगढ़ अब और अधिक सतर्क व सख्त हो गया है।मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फैले कचरे की पहचान अब आधुनिक तरीके से की जा रही है।कचरे में मौजूद संस्था का लेबल, पैकिंग सामग्री और सीसीटीवी फुटेज देखकर कचरा फैलाने वाले दुकानदारों और प्रतिष्ठानों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

रविवार को निगम टीम ने वार्ड क्रमांक 23 हेमू कलाणी चौक स्थित आमंत्रण होटल समेत गद्दी चौक और 19 सुभाष चौक में विशेष अभियान चलाया। मौके पर मिले कचरे में विभिन्न दुकानों के पैकिंग लेबल और सामग्री के साथ सीसीटीवी से मिली पुष्टि के आधार पर चक्रधर नगर क्षेत्र स्थित आमंत्रण होटल के संचालक पर 10000 का जुर्माना किया,तथा हेमू कालाणी चौक के पास नगर निगम के बने दुकानों के संचालक के खिलाफ 5-5 सौ रूपयों का जुर्माना किया गया था,

स्वच्छ रायगढ़, स्वस्थ रायगढ़ के संकल्प में सभी नागरिक सहयोग दें-निगम आयुक्त
नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने शहर गणमान्य नागरिकों, शहर वासियों और छोटे-बड़े सभी व्यापारियों पुनः आग्रह करते हुए कहा कि रायगढ़ की स्वच्छता व्यवस्था हमारी साझा जिम्मेदारी है। शहर के मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में कचरा फैलाने की घटनाओं पर अब सीधे और सख्त कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों और कचरे में मिले लेबल के आधार पर दोषियों की पहचान कि जा रही है!
जहां रविवार को निगम आयुक्त श्री क्षत्रीय के निर्देश पर कार्रवाई के बाद आज सुबह मंगलवार को हेमू कालाणी चौक स्थित अजय कोल्ड ड्रिंक दुकान संचालक ने दो बड़ी डस्टबिन लाकर दुकान के सामने रखा और आने जाने वाले ग्राहकों को उनके द्वारा बोला जा रहा है-कि इस डस्टबिन में कचरे को डालिए..तथा
रायगढ़ नगर निगम आयुक्त का हेमू कालाणी चौक के अजय कोल्ड ड्रिंक दुकान संचालक समेत कई दुकानदारों ने किया साधुवाद













