Blog
रायगढ़ की बेटी अनन्या गुप्ता का फुटबॉलर में हुआ कर्नाटक की टीम से नेशनल चयन!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें ~98279-50350
रायगढ़।शहर के गुप्ता परिवार की फुटबॉलर बेटी अनन्या गुप्ता पिछले दो सालों से बेंगलुरू के किक स्टार्ट फुटबॉल एकेडमी में प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने की ट्रेनिंग प्राप्त कर रही है।चूंकि इनके पिता विजय गुप्ता पूर्व में फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके है इसलिए इनका सपना है।

कि इनकी बेटी प्रोफेशनल फुटबाल खेल में आगे बढ़े जिसको अनन्या साकार करने का प्रयास कर रही हैं रायगढ़ में एकेडमी से फुटबॉल की शुरुआत करते ही पहला नेशनल छत्तीसगढ़ के लिए १३ वर्ष की आयु में खेला। इसके बाद अपने खेल को और बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरू की एकेडमी ज्वाइन की और लगातार २ वर्षों से कर्नाटक टीम से नेशनल खेल रही हैं।




