CG:चलती ई-रिक्शा में गूंजी किलकारी”परिजन बोले-एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के कोरबा में दिल दहला देने वाली लापरवाही सामने आई है।स्थानीय मीडिया सहयोगी के मुताबिक एम्बुलेंस के देर से पहुंचने के कारण एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय चलती ई-रिक्शा में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

लेबर पेन बढ़ा, एम्बुलेंस नहीं आई,मजबूरी में ई-रिक्शा का सहारा
अयोध्यापुरी दर्री निवासी बाबूलाल विश्वकर्मा की पत्नी सीमा विश्वकर्मा को सुबह अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन तत्काल उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जांच में महिला में खून की भारी कमी सामने आई, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजनों का आरोप है कि महतारी एक्सप्रेस (102) को बार-बार कॉल किया गया, लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इस बीच महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई। मजबूरन स्वास्थ्य कर्मियों ने एक ई-रिक्शा मंगवाया और परिजन उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए।

चलती गाड़ी में गूंजी किलकारी
जैसे ही ई-रिक्शा बुधवारी इलाके से गुजर रही थी,महिला ने वहीं स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया।परिजन किसी तरह नवजात और प्रसूता को संभालते हुए जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां गेट पर ही रिक्शा रोककर उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत स्थिर है।
मितानिन पर भी गंभीर आरोप
महिला के पति ने दावा किया कि मितानिन स्थिति गंभीर देखकर बीच में ही घर लौट गई और बार-बार बुलाने पर भी अस्पताल नहीं आई। इससे परिजन और भी परेशान हो गए।

स्वास्थ्य विभाग हरकत में, जांच के आदेश
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस.एन. केसरी ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। यदि मितानिन या किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।









