Blog
नए जिले में सड़क दुर्घटना में दो की मौत!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~982795-0350
✍️सारंगढ़ से गौतम बंजारे की रिपोर्ट….


रायगढ़।सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टुण्डरी के पुल के पास एक छोटा हाथी वाहन और हाइवा वाहन में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गया।

हादसे में पिकअप में सवार पवनी के दिनेश टेंट हाउस के संचालक दिनेश साहू एवं महिला कर्मी रुक्मणी केवट की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल है।
घटना की जानकारी मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया गया है और सभी वाहनों को घटनास्थल से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुगम कर दिया गया है!

बाइट 01-शिव कुमार धारी, थाना प्रभारी बिलाईगढ
बाइट 02 – डॉ शशि जायसवाल, बीएमओ बिलाईगढ




