Blog

गिरधारी की ज्वाइन के बाद”इस मामलें में कार्रवाई!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़।लैलूंगा पुलिस ने मवेशी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन में अवैध रूप से गौवंश परिवहन कर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा। थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वाहन से 10 नग गौवंश को सुरक्षित मुक्त कराया गया। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप क्रमांक JH 01 CG 4713 में मवेशी तस्करी की जा रही है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घरघोड़ा से लैलूंगा की ओर आ रहे वाहन को झगरपुर मेनरोड चौक पर घेराबंदी में रोककर जांच की। वाहन में 10 कृषक गौवंश भरे मिले। वाहन चालक ने अपना नाम विपिन कुमार तिर्की पिता स्व. बरनावस तिर्की उम्र 45 वर्ष निवासी दोकड़ा थाना कांसाबेल जिला जशपुर बताया, जबकि उसके साथी ने मनोज राम पिता विश्राम राम उम्र 39 वर्ष निवासी कांसाबेल जिला जशपुर होना बताया। आरोपियों के पास गौवंश परिवहन से संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला। गवाहों के समक्ष 01 पिकअप वाहन एवं लगभग तीन लाख रुपये कीमत के 10 कृषक गौवंश को वजह-सबूत में जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2024 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत अपराध पाए जाने पर अपराध क्रमांक 301/2025 दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक डीपी चौहान, प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, आरक्षक गोविंद बनर्जी, राजू तिग्गा और चमार साय की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!