प्यार से ब्लैकमेलिंग तक का सफर! व्यापारी बोला—मना किया तो बढ़ने लगी धमकियों की लिस्ट…देखिए व्हाट्सएप चैट

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
व्यापारी दीपक टंडन सबूतों के साथ मीडिया के सामने पहुंचे

रायगढ़/दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग की एक महिला अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रायपुर के शादीशुदा व्यापारी दीपक टंडन ने दंतेवाड़ा में पोस्टेड DSP कल्पना वर्मा पर यह दावा किया है कि उन्होंने प्यार व शादी का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये, कीमती गिफ्ट और संपत्ति हड़प ली।

व्यापारी का कहना है-कि उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दी है, लेकिन मामला दर्ज न होने पर वह सबूतों सहित मीडिया के सामने आए हैं।

2021 में शुरू हुआ कथित रिश्ता
दीपक टंडन का आरोप है कि साल 2021 से DSP कल्पना वर्मा के साथ उनका करीबी रिश्ता था।उनके मुताबिक, कल्पना उनसे शादी करने की बात कहती थीं और इसी विश्वास में दोनों की मुलाकातें जारी रहीं। व्यापारी का कहना है कि इसी दौरान कल्पना ने उनसे धीरे–धीरे भारीभरकम रकम और गिफ्ट्स लेना शुरू किया।व्यापारी का दावा — “2 करोड़ से ज्यादा रुपये निकलवा लिए”
दीपक टंडन के अनुसार, रिश्ते के दौरान DSP कल्पना वर्मा ने

2 करोड़ रुपये से अधिक नकद सहायता
12 लाख की डायमंड रिंग
5 लाख की गोल्ड चेन और टॉप्स
1 लाख का ब्रेसलेट
एक Innova Crysta कार
यह सब प्यार व शादी के नाम पर मांगा और लिया, ऐसा व्यापारी का आरोप है…
VIP रोड के होटल का आरोप भी शामिल

सबसे बड़ा दावा यह है कि कल्पना वर्मा ने व्यापारी का VIP रोड स्थित होटल उनके भाई के नाम करवाया।
इसके अलावा व्यापारी का कहना है कि उन्होंने होटल पर करीब 30 लाख रुपये भी खर्च कराया।

“मना किया तो ब्लैकमेलिंग शुरू हुई” — व्यापारी का आरोप
दीपक टंडन का आरोप है~कि जब उन्होंने आगे पैसे और महंगे गिफ्ट देने से इंकार किया, तो कल्पना वर्मा ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
व्यापारी का कहना है कि दबाव और धमकी के कारण वे मानसिक रूप से परेशान हो गए।

अब मनमुटाव के बाद व्यापारी अपनी पत्नी के साथ सामने आए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने शिकायत तो ली, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ
दीपक टंडन के अनुसार, उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, पर अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है।
इसी वजह से वे सबूतों और दस्तावेजों के साथ मीडिया के सामने आए हैं, ताकि मामला आगे बढ़ सके।
DSP की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
अब तक आरोपित अधिकारी DSP कल्पना वर्मा की ओर से इन आरोपों पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
मामला बेहद गंभीर है और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भी इस विवाद पर नजर बनाए हुए हैं।



































