रायगढ़

बाजपेयी सरकार की तरह मोदी सरकार को भी ले डूबेगी बढ़ती महंगाई -: शंकरलाल अग्रवाल,
बढ़ती महंगाई का बोझ व्यापारी और आम जनता के कंधों पर

रायगढ़।आए दिन बढ़ रहे महंगाई से आम जनता और व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगी हैं जहां आम जनता, मजदूर और किसानों को अपना जीविका चलाना मुश्किल हो रहा है वही छोटे और मध्यमवर्गीय व्यापारियों को अब अपने व्यापार संचालन को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी है। लगातार घरेलू उत्पाद के सामग्रियों पर बढ़ाए जा रहे हैं जीएसटी के मूल्य वृद्धि को लेकर रायगढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय नेता और एक सफल व्यावसायि शंकर लाल अग्रवाल ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। शंकर लाल अग्रवाल ने बताया की एक व्यावसायि होने के नाते में यह दावे के साथ बता सकता हूं कि वर्तमान समय में देश के व्यापारी अपने व्यापार को लेकर सबसे बुरे दौर से गुजर रहा हैं। जनता ने 2014 और 2019 में सत्ता की चाबी गलत हाथों में सौंप दिया जिसका परिणाम है कि आज गरीबों के थाली से दाल गायब हो गई है और सब्जियां भी 100 के पार है छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है। देश में बढ़ती महंगाई ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है जिस तेजी से महंगाई दर बढ़ रहा है उसका बोझ केवल आम जनता व्यापारी, किसान और मजदूरों के कंधों पर है। शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि देश में जब जब भाजपा की सरकार आई है तब तब महंगाई ने चरम सीमा पार किया है 1999 से 2004 तक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी उनके कार्यकाल में प्याज ₹80 प्रति किलो पर भी मिलना मुश्किल हो गया था। उसी का नतीजा था उनकी सरकार को देश की जनता ने नकार दिया और 2004 के चुनाव में डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की सरकार बनी। अब केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार है और टमाटर 80 के पार हो चुका है केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार ने घरेलू उत्पाद व अन्य जरूरी चीजों पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि किया है। अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो देश का आम नागरिक व्यापारी, किसान और मजदूरों का जीना दूभर हो जाएगा। क्योंकि लोगों की आमदनी में पिछले 7 सालों में कोई भी वृद्धि नहीं हुआ है जबकि सरकार अभी-अभी जूते चप्पल कपड़े आदि पर 5% से बढ़ाकर 12% बीमा प्रीमियम पर 18 % मोबाइल रिचार्ज पर 18% जीएसटी बढ़ाया है। शंकरलाल अग्रवाल ने कहां की जब तक केंद्र में भाजपा की सरकार है तब तक दिन- प्रतिदिन महंगाई और बढ़ते रहेगा। भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार के पास कोई कारगर नीति नहीं नहीं है जिससे महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके। मोदी सरकार ने अपने 7 साल के कार्यकाल में किसान और छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों का घोर उपेक्षा किया है भाजपा नेतृत्व की विफल सरकार के कार्यकाल में न व्यापारियों का भला हो सका और ना किसानों और मजदूरों का। देश की जनता 2024 के चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की तरह नरेंद्र मोदी की सरकार को भी सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाला है...।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!