सरिया

गंगा मिनरल्स और बिंदल मिनरल्स हुआ सील , खबर का हुआ असर
एमओ मीनाक्षी साहू और खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा ने की कार्यवाही….

✍️सारंगढ़ संवादाता

सरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटंगपाली में माइनिंग विभाग ने फिर एक बड़ी कार्यवाही की है । हम आपको बता दें कि रायगढ़ से खनिज एमओ अधिकारी मीनाक्षी साहू और खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा ने कटंगपाली की ओर निरीक्षण के लिए निकलें थे।जहां दो क्रेशरो में जांच की गयी।तथा दोनों क्रेशरों को सील कर दिया गया। जिनके नाम बिंदल मिनरल्स और दूसरा गंगा मिनरल्स,दोनों क्रेशरों में अनियमितताएं पाए जाने पर क्रेशरों को सील कर दिया गया है,जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल सी मच गयी है।। 👇आगे पढ़े 👇

💥💥ख़बर का हुआ असर💥💥

✍️सारंगढ़ से संवाददाता,न्यूज़ मिर्ची-24 में लगी खबर का हुआ असर.👇आगे पढ़े

हमारे द्वारा पहले प्रमुखता से खबर को न्यूज़ मिर्ची 24 डिजिटल मीडिया में प्रकाशित किया था,कि गंगा मिनरल्स और बिंदल मिनरल्स की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है।जिसको संज्ञान में लेते हुए संवेदनशील रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने खनिज विभाग के उपसंचालक बीके चंद्राकर और सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक को सख्त निर्देश दिये।इन दोनों के क्रेशरों में जाकर निरीक्षण किया जाए । तभी उन्होंने उपसंचालक बीके चंद्राकर के मार्गदर्शन में खनिज एमओ मीनाक्षी साहू ने अपने एरिया इंस्पेक्टर राकेश वर्मा के साथ जाकर क्रेशरों में हर एक पहलुओं को जांच किया । जांच में बहुत सारे अनियमितताएं मिलने के कारण क्रेशरों को सील कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया गया है ।जब तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाएगा तब तक क्रेशर को संचालित करना बंद रहेगा और दोनों क्रेशरों की गाड़ी की आवाजाही भी बंद रहेगी । वही खनिज एमओ मीनाक्षी साहू ने सख्त निर्देश दिये है कि अगर गलती से भी क्रेशर से गाड़ी की आवाजाही या आवक जावक कुछ भी डिस्पेच हुआ तो इन दोनों क्रेशरों को बख्शा नहीं जाएगा । ऐसा हिदायत देते हुए उन्होंने क्रेशर मालिकों को समझाया भी है।

💥खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा ने क्रेशर के हर पहलुओं का किया निरीक्षण💥…. 👇आगे पढ़े 👇

वही बता दें कि जैसे ही खनिज विभाग की टीम दोनों क्रेशरों पर घुसी तो खनिज एमओ मीनाक्षी साहू ने ऑफिस में जाकर हर एक पहलू पर और हर एक कागज को चेक किया । जिसके बाद खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा ने भी हर एक गिट्टी की ढेरों को चेक किया और पता लगाया कि कितना माल यहां पर डंप करके रखा हुआ है ।इन सबका रॉयल्टी है या नहीं है , भंडारण की क्षमता है या नहीं है , सभी को चेक कर रहे थे ।वहां के क्रेशर स्टाफों की होश उड़ गई । गंगा मिनरल्स क्रेशर को नोटिस देकर क्रेशर बंद रखने की हिदायत देते हुए खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा ने जैसे ही बिंदल मिनरल्स में गाड़ी को घुसाया तो वहां आसपास लगे मुंशीयों में हड़कंप सा मच गया । बिंदल मिनरल्स में भी जाकर गिट्टी की अलग-अलग क्वालिटी की लगी ढेरियों को चेक किया और अपने फाइल में लिखकर समेट कर चले गए ।जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

💥क्या कहते हैं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक💥

कलेक्टर साहब के निर्देश पर आज हमारे खनिज एमओ मैडम और खनिज एरिया इंस्पेक्टर दोनों क्रेशरों में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे।क्रेशर में बहुत सारे अनियमितताएं पाए जाने पर दोनों क्रेशर गंगा मिनरल्स और बिंदल मिनरल्स को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।जब तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाएगा तब तक क्रेशर संचालन बंद रहेगा । इन दोनों क्रेशरों पर कार्यवाही की गई है और खनिज विभाग आगे की जांच कर रहा है..!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!