रायगढ़

रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने दैनिक न्यूज़ पेपर के कंप्यूटर ऑपरेटर की शिकायत पर ,आर्यन कुमार नंदी निवासी बैकुंठपुर के खिलाफ….आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा किया दर्ज….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दैनिक न्यूज़ पेपर के कंप्यूटर ऑपरेटर की शिकायत पर ,आर्यन कुमार नंदी निवासी बैकुंठपुर के खिलाफ….आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा किया दर्ज.…प्रार्थी के बताए मुताबिक यह मामला अक्टूबर 2019 का हैं…. जब प्रार्थी चंद्रमणि मेहर निवासी मधुबन पारा, रायगढ़ को घर बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता थी तब उनके एक स्थानीय परिचित कपूरचंद अग्रवाल नामक व्यक्ति से मिला उन्होंने चंद्रमणि मेहर को बताया कि उनके जान-पहचान में आर्यन कुमार नंदी निवासी बैकुंठपुर, बावली कुँआ हैं जो अपनी जमीन बेचना चाहता हैं जिसके बाद कपूरचंद अग्रवाल और प्रार्थी दोनों ने आर्यन कुमार नंदी से रियापारा में जमीन (शीट नं. 54 प्लाट नं. 33/2 कुल 2060 वर्गफीट) का सौदा 710 रुपये प्रति वर्ग फ़ीट के हिसाब से तय करते हुए कुल राशि 14 लाख 62 हज़ार 600 रुपये में एक लाख रुपये बतौर एडवांस दिया। कुछ दिनों बाद जमीन विक्रेता आर्यन कुमार नंदी द्वारा बतौर डाउन पेमेंट और राशि की माँग की गई तब प्रार्थी चंद्रमणि मेहर द्वारा 17 अक्टूबर 2019 को चेक के माध्यम से 4 लाख एवं 20 अक्टूबर 2019 को 3लाख का सेल्फ चेक दैनिक कार्यालय रायगढ के पास दिया और फिर कुछ दिनों बाद ही और पैसे माँगने पर प्रार्थी ने जमीन विक्रेता आर्यन कुमार नंदी को 2 लाख रुपये नकद और दिया गया। जिसके बाद लिखा पढ़ी कर दोनों पक्षों की मौजूदगी में नोटरी करवाया गया, जिसमें 15 नवंबर 2019 के पहले रजिस्ट्री कराने की बात तय हुई थी।।लेकिन उसके बाद जब भी प्रार्थी ने रजिस्ट्री कराने के लिए आरोपी आर्यन कुमार नंदी से फोन पर बात की, वह हर समय टालमटोल करते रहता।जिसके बाद प्रार्थी ने अपने परीक्षित लोगों से सलाह मशविरा कर आरोपी आर्यन कुमार नंदी से रजिस्ट्री कराने अथवा रुपये लौटाने की बात कहीं।।जिससे आरोपी ने गुस्से में कहा कि न तो मैं रुपये लौटाऊंगा और न ही अब रजिस्ट्री करूगा,तूजे जो करना है…कर लें…!!जिसके बाद करीब 9 लाख रुपये गँवाने के बाद थक-हार कर प्रार्थी चंद्रमणि मेहर ने सिटी कोतवाली थाने में जाकर सभी दस्तावेजों के साथ आर्यन कुमार नंदी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई,जहां तेज तर्रार कोतवाली टीआई मनीष नागर ने आज जमीन विक्रय करने के नाम पर करीब 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आर्यन कुमार नंदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिया है…!! तथा आरोपी की खोजबीन जारी कर दी गई हैं…!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!