






रायगढ़:-सतनामी समाज के गौरव,छत्तीसगढ़ के यशस्वी लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकीय मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार का आज रायगढ़ आगमन हुआ।विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक व सारंगढ़ विधायिका उत्तरी गणपत जांगड़े अपने समर्थकों के साथ दोपहर में मिनी स्टेडियम हेलीपेड में उन्हें गुलदस्ता देकर उनका आत्मीय अभिनंदन किया। मंत्री महोदय ने विधायक से उनके विधानसभा क्षेत्र वासियों का हाल चाल पूछा और वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली ।इस अवसर पर मुख्य रूप से रायगढ़ नगर निगम की महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महामंत्री विकास शर्मा,राकेश पांडेय एनएसयूआई व विकास बोहिदार सहित अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।शहर में आज सतनाम धर्म महासम्मेलन में पधारे परम श्रद्धेय जगतगुरु रुद्र कुमार जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का रायगढ़ शहर के ढिमरापुर चौक में भव्य स्वागत सत्कार किया गया।समाज के युवा कार्यकर्ता राकेश रात्रे के नेतृत्व में समाज की महिलाओं ने श्री गुरु जी की आरती वंदना की। फिर युवाओं ने बाइक रैली निकालते हुए। श्री गुरु रुद्र कुमार को नगर प्रवेश करवाया। ढिमरापुर से निकली बाइक रैली केवड़ा बाड़ी और घड़ी चौक होते हुए सत्तीगुड़ी चौक पहुंची। यहां कांग्रेसी नेता व निगम के एल्डरमेन बिज्जू ठाकुर के नेतृत्व में फूल मालाओ के साथ गुरु जी का आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही कांग्रेसी नेता बिज्जू ठाकुर ने मंत्री रुद्र कुमार कुशलक्षेम भी जाना।इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेसी नेता शाखा यादव,राजेश सिंह,बब्बल पांडे, रघुवीर,भरत तिवारी,प्रदीप मिश्रा,राकेश चौधरी,वास्तव सिंह,कमलेश पटेल, सुखदेव,बॉक्सर, शिव शंकर शर्मा, प्रतापपाल चौधरी, रवि, अंशुल सिंह,नारायण गोयल,कालू अग्रवाल,बंटू देवांगन सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तथा हजारों की संख्या वाली विशाल बाइक रैली शहर के स्टेशन चौक पहुंची यहाँ स्वागत सत्कार के बाद रैली सुभाष चौक व गौरी शंकर मंदिर चौक होकर मिनी माता चौक पहुंची। यहां पुनः समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के द्वारा श्री गुरु जी का भव्य अभिनन्दन किया।और बाइक रैली के साथ श्री गुरु आडिटोरियम भवन पहुंचे। यहां पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम में शामिल होकर श्री गुरु ने समाज के लोगों को सतनाम ध्वज के नीचे हमेशा एकजुटता में रहकर और जागरूक होने का सन्देश दिया। उन्होंने अपने सन्देश में कहा यह भी कहा कि समाज के लोग गुरु बाबा घासीदास जी के संदेशों को अपने अंदर आत्मसात करें और हमेशा समाज और देश हित के लिए तत्तपर रहें। आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद श्री गुरु शाम पांच बजे मिनी स्टेडियम हेलीपेड से चौपर के द्वारा गिरौधपुरी धाम के लिए रवाना हो गए..आज के इस महासम्मेलन में समाज के प्रमुख परदेशी मिरी,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लीलाधर बानू खूंटे,शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृगी, राकेश रात्रे,रंजू संजय,दीपलाल ,त्रिवेणी डहरे,
नंदिनी भास्कर,हरि टंडन,लक्ष्मण महिलाने,जीवनलाल जांगड़े,सुरेन्द्र
बघेल,योगेश बघेल,यादराम, लक्ष्मन महिलाने,हरि खूंटे,बलराम बघेल,गोपी बंजारे,शंकर महिलाने, अजीत लहरे,सुजीत लहरे, प्रदीप मिरी,रवि मिरी सुनील सोनी,मोहन कुर्रे सहित सतनामी समाज के लोगों शामिल हुए..!!





















