अवैध लकड़ी का कारोबार करने की शिकायतें मिलने पर फॉरेस्ट की टीम ने मनोज (रश्मि टिम्बर)में दी दबिश….और अंत में दो….सवाल…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24




रायगढ़।वन विभाग की टीम ने गुरूवार को दलबल के साथ मनोज टिम्बर में छापामार कार्रवाई की। विभाग को सूचना मिली थी कि यहां अवैध रूप से सागौन लकड़ी रखा गया है और अवैध कारोबार किया जा रहा है किन्तु जांच के दौरान टीम को सेमर व अर्जुन प्रजाति की लकडिय़ां ही मिलीं। शहर में स्थित आरा मिलों में चोरी-छिपे फिर से अवैध लकड़ी का कारोबार करने की शिकायतें मिलने लगी हैं। ऐसी ही एक शिकायत वनमंडल के रायगढ़ रेंज को मिली।सूचना मिली कि मनोज टिम्बर में अवैध रूप से इमारती सागौन लकडिय़ों का भंडारण व चिरान किया जा रहा है।खबर मिलते ही अधिकारियों के निर्देश पर रेंज के प्रभारी छोटे लाल डनसेना, डिप्टी रेंजर राजकुमार सारथी ने दलबल के साथ मनोज टिम्बर में दबिश दी और जांच
पड़ताल शुरू की।मिल के चप्पे-चप्पे का जायजा लिया और
वहां मौजूद लकडिय़ों के साथ स्टॉक रजिस्टर का भी मिलान
किया गया। हालांकि इस दौरान मिल में कहीं पर भी सागौन
तो नहीं मिला मगर सेमल,अर्जुन व रिया प्रजाति की लकडिय़ां जरूर मिली।अधिकांश लकडिय़ों के टीपी मौजूद थे।ऐसे में अब प्रभारी रेंजर ने मनोज टिम्बर के संचालक
को मौजूद लकडिय़ों के दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं ताकि यह जानकारी मिल सके कि उक्त लकड़ी कहां से आयी है…अवैध रूप से सागौन लकड़ी रखने की मिली थी शिकायत,सेमल व अर्जुन ही मिले…सालभर पहले हुई थी बड़ी कार्रवाई यहां यह बताना जरूरी होगा कि सालभर पहले रायगढ़ रेंज की टीम ने आरा मिलों की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया था और आधा दर्जन से अधिक मिलों में दबिश दी थी। इस दौरान बड़ी मात्रा में इमारती व अन्य प्रजातियों की लकडिय़ां जप्त हुई थी। विभाग ने कई आरा मिलों को सील करने की भी कार्रवाई की थी!👇आगे पढ़ें
🌶️अंत में दो सवाल🌶️
💥💥चलाता है…पिकअप और हर साल लेता है…नया फोर व्हीलर…💥💥
💥💥पिकअप चालक युवक द्वारा….अवैध लकड़ी का परिवहन करके करता है…लकड़ी और गांजे की तस्करी…💥💥