जो मैं कहता हूं वह मैं डेफिनिटी करता हूं….छत्तीसगढ़ जिले में एक ऐसे हैं…थानेदार जो कमेंट किए 2 दिन का और रिजल्ट दिए 2 दिन में ही…दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा इस थानेदार के हत्थे….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24



जो मैं कहता हूं वह मैं डेफिनिटी करता हूं….छत्तीसगढ़ जिले में एक ऐसे हैं…थानेदार जो कमेंट किए 2 दिन का और रिजल्ट दिए 2 दिन में ही…दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा इस थानेदार के हत्थे….

रायगढ़।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों एक दुष्कर्म का मामला सामने आया था।युवती की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध f i r दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में लगी थी…तथा आरोपी के कई ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश भी दी गई… जिसके बाद भी पीड़ित युवती द्वारा कार्रवाई न करने के आरोप भी लगे थे थानेदार के ऊपर इधर सोशल मीडिया में समाचार प्रकाशित होने से पहले टीआई मनीष नागर से इस दुष्कर्म के मामले में जानकारी लेने के लिए फोन के माध्यम से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि मैंने अपने उच्चाधिकारियों को पूरी बात बताई है और फिर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.फिलहाल मैं मुंबई महाराष्ट्र में हूं. जैसे ही रायगढ़ 2 दिन के बाद लौटूंगा… आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसी कड़ी में मनीष नागर एवं टीम ने दुष्कर्म के आरोपी…पुरूषोत्तम पटेल को लिया हिरासत में… आगे की कार्रवाई जारी!!
💥💥क्या था पूरा मामला💥💥
रायगढ़।एमजी रोड़ में निवास करने वाली युवती ने मुख्यमंत्री को भेजे एक पत्र में लिखा है कि ग्राम देवल सुरा के रहने वाले पुरूषोत्तम पटेल ने मेरी अस्मिता लूट ली है…मैंने उसके खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दी थीं. मेरी शिकायत के बाद पुलिस ने 26 नवम्बर शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है…जिस रोज अपराध पंजीबद्ध किया गया उसी रोज पुलिस वालों ने आरोपी पुरूषोत्तम पटेल को थाने लेकर आ गए ! कोतवाली पुलिस ने मुझसे कहा कि अब हम इसे सोमवार को कोर्ट में पेश करेंगे.जब मैं दूसरे दिन थाने पहुंची तो पुलिस ने कहा- फिलहाल हम आरोपी को छोड़ दिये है.अब इसे सोमवार को गिरफ्तार करूंगा…इधर आरोपी खुलेआम घूम रहा है और उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि मुझसे कहा जा रहा है कि आरोपी से राजीनामा कर लो.उसको जेल भिजवाने से तुमको क्या मिलेगा..? युवती ने आगे लिखा है- जिस पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को ही थाने से भगा दिया है…और मुझे समझौता करने की सलाह दी जा रही है वहां मुझे न्याय मिलना असंभव दिखाई देता है. युवती ने आरोपी पुरूषोत्तम पटेल को गिरफ्तार करने की मांग भी की है….इधर युवती के आरोप को थाना प्रभारी मनीष नागर ने पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठा बताया है. थाना प्रभारी का कहना है कि युवती लंबे समय से युवक के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहती थीं. युवक युवती से शादी भी करना चाहता हैं, लेकिन युवती तैयार नहीं है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो वह थाने चली आई. मैंने अपने उच्चाधिकारियों को पूरी बात बताई है और फिर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.फिलहाल मैं मुंबई महाराष्ट्र में हूं. जैसे ही लौटूंगा… आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा!!!