
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
क्रांति सेना के अध्यक्ष के घर पहुंची पुलिस

रायगढ़।राजधानी रायपुर में विगत दिनों अग्रवाल,सिंधी समेत कई समाजों के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के मुखिया अमित बघेल को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची। पुलिस घर के बाहर तैनात रही, लेकिन अमित पीछे के रास्ते से कूदकर भाग निकले। उनका मोबाइल भी बंद है।
पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी है। इधर, अमित की गिरफ्तारी नहीं होने से विभिन्न समाज में आक्रोश है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रहे है। क्रांति सेना के सदस्यों ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कई थानों में शिकायत की है कि छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर सोशल मीडिया में विवादित बयान पोस्ट किया जा रहा है। इस मामले में भी सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।






































