संत आसुदाराम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने~डॉ.डेब्रा

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-5035

रायगढ़।लखनऊ वीवीआईपी रोड स्थित संत असुदाराम आश्रम में विगत दिनों छत्तीसगढ,रायगढ़ निवासी डॉ अर्जुन दास डेम्ब्रा को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय संत आसूदाराम सेवा समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।

आपको पता नहीं कि रायगढ़ शहर व जिले के विख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ अर्जुन लाल डेब्रा जो कि हमेशा से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो में बढ-चढक़र अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते आ रहे हैं, एवं संत आसुदाराम सेवा समिति रायगढ़ इकाई से जोडक़र हमेशा से धार्मिक एवं सामाजिक गतिवधियां संचालित करते रहते हैं।

निश्चित ही इनके कार्यकाल में समिति सेवा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगी।
डॉ डेब्रा के मनोनयन से रायगढ़ ही नही अपितु पूरा प्रदेश गौरान्वित हुआ है। इस नई जिम्मेदारी से परिवार के सदस्यों के अलावा मित्रों एवं रिश्तेदारों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

































संत आसूदाराम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने डॉ. अर्जुन
लखनऊ, संवाददाता। वीवीआईपी रोड स्थित संत असुदाराम आश्रम में मंगलवार को छत्तीसगढ, रायगढ़ निवासी डॉ अर्जुन दास डेम्ब्रा को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय संत आसूदाराम सेवा समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। वहीं आश्रम के प्रमुख सेवादार रामकुमार पंजवानी को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। साईं मोहनलाल ने दोनों को आशीर्वाद भी दिया।
प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि इससे पहले साईं मोहनलाल ने सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और नए पदाधिकारियों की घोषणा की। नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंच
राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी रामकुमार को नवनियुक्त पदाधिकारियों को संतों ने आशीर्वाद दिया
पर विराजमान संतों ने आशीर्वाद दिया। सिंधी काउंसिल आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनदास लधानी, राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर आहूजा, विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र भवनानी, उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी व आश्रम के भगवान दास, किशन लाल, दर्शन लाल, लालचंद, अजीत जोगी, राजेश अंदानी, श्रीचंद्र साहित्या मौजूद रहे।




