Blog
Air india की flight में कोरोना का भयानक विस्फोट, 100 पैसेंजर मिले संक्रमित
(Aaa)अमृतसर: पंजाब के Air india flight मेंइंटरनेशनल एयरपोर्ट इटली से आई एअर इंडिया की फ्लाइट में 100 लोग संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 182 लोग सवार थे. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है.देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के 56.5 फीसदी अधिक केस मिले.!




