Blog

CG:अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नेम प्लेट लगाकर…..आरोपी कर रहा था…..इस की तस्करी…..पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार…..पढ़िए News 🌶️-24 में क्या….है….पूरा मामला….!

CG:अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नेम प्लेट लगाकर…..आरोपी कर रहा था…..इस की तस्करी…..पुलिस ने यहां से किया  गिरफ्तार…..पढ़िए News 🌶️-24 में क्या….है….पूरा मामला….!

रायगढ़/छत्तीसगढ़/सरगुजा महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत नवा बिहान एवं नशीली पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत मुखबीर से क्षेत्र में चल रही अवैध धंधा के संबंध में जानकारी मिलने के पश्चात संबंधित थाना क्षेत्र के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही किया जाता है तथा लोगों को जागरूक किया जाता हैइसी कड़ी में देहात क्षेत्र का भ्रमण के दौरान पता चला कि एक कार में अवैध शराब पकड़ के अंबिकापुर से अमदला की ओर जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में जाने के पश्चात अमदला पुलिया के पास पुलिस टीम के द्वारा कार को रुकवा कर देखा गया तो एक व्यक्ति जो अपना नाम अमित केवट बताकर cg15 cy 3002 सेंट हुंडई में रखा एक पुट्ठा पेटी में भरा 50 नग गोवा कंपनी का शराब 180ml अपने कब्जे से निकाल कर बिक्री हेतु परिवहन के लिए बताए जाने के बाद शराब को जप्त कर परिवहन एवं बिक्री करने हेतु वैध दस्तावेजों की मांग किए जाने के पश्चात नहीं दिखाए जाने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर लिया गया.!
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा छत्तीसगढ़ कोई अधिकार पत्र नहीं दिखाए जाने के बाद आरोपी के इस कृत्य से शराब की बिक्री अध्यक्ष लिखा जाना छल द्वारा प्रतिरूप धारा 34 (2) आबकारी एक्ट,419 के धारा पंजीबद्ध कर विवेचना के पश्चात आरोपी अमित केवट पिता स्वर्गीय अघून 29 वर्षीय बिशुनपुर खुर्द थाना गांधीनगर जिला सरगुजा छतीसगढ़ को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी संदीप कौशिक ,सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक देवेंद्र सिंह ,ज्ञान तिग्गा रंजीत मिंज एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!