सारंगढ़:18 वर्षीय युवक ने तलवार से किया जानलेवा हमला….तत्काल टीआई विवेक पाटले ने….तीन आरोपीयों को डाला….सलाखों के पिछे…..देखिए वीडियो
सारंगढ़:18 वर्षीय युवक ने तलवार से किया जानलेवा हमला….तत्काल टीआई विवेक पाटले ने….तीन आरोपीयों को डाला….सलाखों के पिछे…..देखिए वीडियो

रायगढ़।सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते कल गुरुवार को दो गुटों में हुई जमकर, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सारंगढ़ स्थित फुलझरिया पारा मोहल्ले में बीते गुरुवार को एक नाबालिक सहित अन्य युवकों ने किसी बात को लेकर एक युवक की सरेआम पिटाई कर दी…जब यह बात उसके बड़े भाई शेखर तक पहुंचती….तो वह अपने छोटे भाई को बीच-बचाव करने और समझाईश देने पहुंचता, मारपीट करने वाले युवक अपने घर से तलवार और रॉड निकालकर धमकाने लगे,साथ ही झगड़ा करने वाला एक नाबालिक युवक भी जान से मारने के अलावा गंदी गालियां देने लगा।

जब उसके बड़े भाई ने दो युवकों के हाथ में रॉड और तलवार देखा,तो अपनी जान बचाने के लिए दौड़ा… जिसके बाद भी कुछ युवकों द्वारा दौड़ाकर तलवार से हमला किया…गया, गनीमत है कि-तलवार उसके बड़े भाई के कंधे में न लगकर दाएं हाथ में लगा….जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे..टीआई विवेक पाटले एंड टीम ने तीन युवकों को लिया हिरासत में….!


जहां पीड़ित की शिकायत पर,सारंगढ़ टीआई विवेक पाटले ने कहां की कानून हाथ में लेने वालों पर कोई रहम नही बरता जायेगा…मामूली सी बात पर तलवारबाजी की घटना समझ से परे है।छोटे भाई को झगड़े से बचाने गये उसके बड़े भाई पर रॉड और तलवार से हमले की शिकायत पर तीन आरोपीयों के विरुद्ध धारा,आर्म्स एक्ट के 307, 25, 324, 294, 506, 323, के तहत अपराध दर्ज किया गया है.. इसी मामले में पुलिस जांच कर रही है। अन्य लोगों के नाम भी जुड़ सकते हैं…!




