Blog
तहसील रायगढ़ मामले में खरसिया अधिवक्ता संघ ने की बैठक….आंदोलन को आगे गति देने रूपरेखा पर हुई चर्चा….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
खरसिया से मुकेश लहरें की रिपोर्ट
खरसिया।बीते दिनों रायगढ़ में घटित अधिवक्ता के साथ घटना के परिपेक्ष में खरसिया अधिवक्ता संघ द्वारा भी लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दोपहर 1:00 बजे अधिवक्ता कक्ष में आवश्यक मीटिंग रखी गई थी, जिसमें आगे की रूपरेखा के लिए चर्चा की गई क्योंकि अब आंदोलन को और गति देने का समय आ गया है।कल हमारे एक अधिवक्ता की जमानत याचिका लगी थी, जो खारिज हो चुकी है। अब आंदोलन आगे और बढ़ने की संभावना है।

इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिवक्ताओ का राय लिया गया एवं आगे की कार्रवाई हेतु रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ से जानकारी प्राप्त कर आगे आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
इस इस सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष भोगी लाल यादव द्वारा की गई सभा में सभी पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।





