छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इस थाने क्षेत्र में एक ही रात को चोरों ने चार दुकानों को बनाया अपना निशाना…..जानिये कितना नगदी रकम ले उड़े चोर…..पुलिस पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़-छाल थाना अंतर्गत चंद्रशेखरपुर एडू मे बीती रात चोरो द्वारा चार दुकान का ताला तोड़कर नगदी एवं समान लेकर भागे, जिसमे भूपेंद्र किराना स्टोर से 10 हजार रंजन किराना स्टोर से 6 हजार रु नगद वेद कंप्यूटर दुकान से 800 रु एवं टायर दुकान से पुराने टायर चोरी की घटना को एक ही रात मे अंजाम दिया।आपको बतादे कि लगभग 17 हजार कि चोरी एक ही रात हो गई छाल क्षेत्र मे अब चोरी कि वारदात लगातार बढ़ते जा रहे है छाल खरसिया मुख्य मार्ग पर स्थित एडू मे 300 मीटर की दुरी के अंतर मे तीनो दुकान संचालित है और टायर दुकान 500 मीटर की दुरी पर है जहां चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
छाल क्षेत्र मे लगातार कुछ महीनों से चोरी की घटना बढ़ती जा रही है जंहा 2 नवम्बर 2021की रात भी एडू से 2 किमी दुर खेदापाली की साईं मोबाईल दुकान मे भी ताला तोड़कर लगभग 60 हजार का मोबाईल पार कर दिए थे, 30 नवम्बर की रात रामकुमार चंद्रा की घर मे लगभग 6 लाख रु नगद एवं जेवरात लेकर भागे परिवार शादी समारोह मे शामिल होने गये थे रात मे ही घर आये तो अलमारी से समान गायब मिला
26 जलाई 21को एडू मे ही राम मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर नगद एवं मोबाईल dsl कैमरा सहित लगभग 3 लाख रु की चोरी को अंजाम दिया।
वही 8 अक्टूबर को एसईसीएल धरम खदान के बंद पड़े खदान के लोहे को बंकर को चोरी करते रंगेहाथ चोरो को पकड़ा था और उनपर महज खना पूर्ति करते हुए आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया था। पर लगभग 40 लाख रुपये की चोरी हुए समान को कंहा बेचा गया इसविषय पर जांच नही किया गया फाइल को बंद कर दिया गया। जिससे छाल थाना में इस तरह के लचर कार्यवाही को देखते हुए चोरो के हौसले कही ज्यादा बुलंद है। इसी तरह छाल क्षेत्र मे चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है…!