छत्तीसगढ़लैलूंगा

लैलूंगा:दोहरे हत्याकांड के मामले में,मदन मित्तल की बहू से पुलिस ने की लंबी पूछताछ…जानिए आगे क्या हुआ…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची~24

रायगढ़।लैलूंगा के मित्तल दम्पति की हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने पूरी ऊर्जा झोंक दी है। हत्प्राण की बहू से पूछताछ के साथ ही पुलिस अज्ञात कातिलों को धरदबोचने सुराग खोज रही है। वहीं, आरोपियों की गिरतारी की मांग को लेकर लैलूंगा में आर्थिक नाकेबंदी हुई तो धरमजयगढ़ और पत्थलगांव में अग्रवाल बिरादरी ने प्रदर्शन भी किया।नगर पंचायत लैलूंगा के एल्डरमैन और हनुमान राईस मिल के संचालक मदन मित्तल तथा उनकी पत्नी अंजू की लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश करने पुलिस ने जांच कार्रवाई तेज कर दी है। हालांकि,वारदात के 72 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं लगा, जिससे हत्यारे की गिरेबां तक पहुंचा जा सके। फिर भी आईजी रतन लाल डांगी और एसपी अभिषेक मीणा के घटना स्थल जाने के बाद पुलिस कई ऐसे बिंदुओं पर फोकस कर रही है, ताकि मुल्जिमों का चेहरा बेनकाब हो सके। जैसा कि, मित्तल परिवार के ड्रायवर सहित कुछ संदेही लोगों से वर्दीधारी लगातार पूछताछ में लगे हैं तो ओडि़शा, बिहार और झारखंड भी पुलिस टीम रवाना हुई है यानी सभी एंगल से जांच पड़ताल हो रही है। इसी क्रम में पुलिस ने कांग्रेस नेता मदन और अंजू मित्तल के बेटे रोहित के बाद अब बहू ऋचा मित्तल से भी पूछताछ की। पुलिस ने ऋचा से
पारिवारिक पृष्ठभूमि और कारोबार संबंधी यौरा लेते हुए लैपटॉप एवं पैन ड्राईव के बारे में भी आवश्यक जानकारियां बटोरी। साथ ही यह भी पूछा कि उनका किसी पर शक है तो खुलकर बताएं। वहीं, मित्तल मृतक दम्पति के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर लामबंद व्यापारियों ने शनिवार को आर्थिक नाकेबंदी कर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!