Blog

संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन आज, 6 घंटों तक बाधित की जाएंगी रेल यातायात..

लखीमपुर खीरी हिंसा का विरोध कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने आज सोमवार को देशभर में रेल रोको आंदोलन का आवाहन किया है. जिसके तहत देश भर में 6 घंटे तक रेल नहीं चलने दी जाएगी. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा लगातार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र को हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यह आंदोलन किया जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता टिकैत ने कहा कि यह विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण किया जाएगा. वही इस आंदोलन के चलते पुलिस प्रशासन ने भी कड़ी तैयारी कर रखी है और शांतिपूर्ण आंदोलन करने के लिए कहा है.

लखीमपुर खीरी हिंसा में शहीद किसानों की अश्थियों के साथ उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब से अन्य राज्यों में कलश यात्रा निकाली जाएंगी. वही संयुक किसान मोर्चा के लीडर राकेश टिकैत ने कहा कि सिंघू बॉर्डर पर जो कुछ हुआ है. उसके पीछे सरकार का ही हाथ है. सरकार को हमारे आंदोलन और सिंघू सीमा की घटनाओं को साथ जोड़कर नहीं देखना चाहिए. सरकार बॉर्डर पर किसी भी समय माहौल खराब कर सकती है.वही सिंघू बोर्ड की घटना को सरकार का षड्यंत्र बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!