Blog

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा पत्र,ओमिक्रॉन को लेकर….ये कहां आगे पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24


(Aaa)देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona Omicron Variant) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सरकार किसी भी हालत में इ न मामलों पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा से 3 गुना ज्यादा संक्रामक है. ऐसे में राज्यों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है.राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए पत्र में कहा गया है!

कि “ओमिक्रोन डेल्टा की तुलना में कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है. इसलिए, स्थानीय और जिला स्तर पर और भी अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, तुरंत फैसले लेने और सख्त रोकथाम कार्रवाई की जरूरत है.” ये पत्र ऐसे समय में लिखा गया है जब देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 200 पहुंच गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे ज्यादा 54-54 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 केस दर्ज किए जा चुके हैं. देश ओमिक्रॉन से अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि अमेरिका और ब्रिटेन से इस वेरिएंट के चलते एक-एक मौत का मामला सामने आ चुका है.

वहीं दूसरी ओमिक्रॉन को लेकर सरकार की चिंता इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि आने वाले दिनों में लोग क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए घरों से बाहर निकलेंगे. ऐसे में संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा. ऐसे में सरकार राज्यों को आने वाली स्थिति के लिए पहले से ही तैयार रहने के लिए कह रही है ताकी ओमिक्रॉन के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके.देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में दिल्ली एम्स में क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के डॉक्टर युद्धवीर सिंह ने कहा था कि कोरोना का ग्राफ एक बार फिर दिल्ली में बढ़ रहा है. जिस हिसाब से मामले बढ़ रहे हैं यह तीसरी लहर का संकेत हैं. दूसरी लहर से पहले भी इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिला था. हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में हैं लेकिन अगर लापरवाही बरती जाती है तो जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी से तीसरी लहर की शुरुआत हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!