Blog

मजेदार वीडियो: 3 चोर और एक TV को मिलकर चोरी नहीं कर पाए… कैमरे खेद हुआ इनका कारनामा….देखें वीडियो

मजेदार वीडियो: 3 चोर और एक TV को मिलकर चोरी नहीं कर पाए… कैमरे खेद हुआ इनका कारनामा….देखें वीडियो

(Aaa)नईदिल्ली 30 जनवरी 2022. तीन चोरों का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी रोके से नहीं रुकेगी. चंद सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चोर रात के अंधेरे में एक कार में बैठे और चोरी के लिए निकलते हैं. तभी उनकी नजर एक घर के आंगन में लगी एलईडी स्क्रीन पर पड़ती है. इस एक मिनट के वीडियो में जो आप देखने वाले हैं वह बेहद ही दिलचस्प और मजेदार है...

वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरों में से एक कार से बाहर निकला और यार्ड में लगी एलईडी स्क्रीन को निकालने लगा. काफी मशक्कत के बाद भी जब कोई सफलता नहीं मिली तो दूसरा साथी उनकी मदद के लिए दौड़ पड़ा. लेकिन इससे पहले कि वह वहां पहुंच पाता, वह दीवार से जाकर भिड़ गया. फिर वह किसी तरह अपने साथी तक पहुंचने में कामयाब रहा और दोनों दीवार से एलईडी हटाने में सफल रहे, लेकिन तभी वीडियो में एक और मजेदार सीन दिखाई देता है. ये दोनों चोर जैसे ही एलईडी लेकर बाहर जाने लगते हैं, वह जमीन से टकरा जाता है और उसी वक्त स्क्रीन टूट जाती है।

https://www.instagram.com/memes.bks/?utm_source=ig_embed&ig_rid=20aae055-c704-4f2d-9990-ba86e48bb058&ig_mid=89BFECF6-F998-422F-BCBF-EF8F3CE1DF93

सबसे मजेदार पल तब आता है, जब तीसरा चोर कार के बैक सीट का दरवाजा खोलता है, लेकिन जैसे ही बाकी केतीन चोर मिलकर भी नहीं चुरा पाए एक टीवी, सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ सबकुछ दो चोर टीवी बाहर लाने में असफल होते हैं तो वह बैक सीट को बंद करके वापस गाड़ी में बैठ जाता है और अपने साथियों के आने का इंतजार करता है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. हालांकि, उन्हें कोई सफलता तो नहीं मिली, लेकिन वह बुरे तरह फंस गए थे. जब पहला चोर टीवी निकाल रहा था तो उसने अपना एक पैर टीवी पर रखकर खींचा, जिससे टीवी के निचले हिस्से की स्क्रीन भी खराब हो गई थी. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!