सिंधी समाज की शिकायत पर रायगढ़ पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही फेसबुकिया”युवक को लिया हिरासत में!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
रायगढ़।विगत दिनों सिंधी समाज के आराध्य देव के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ के जोहर पार्टी के मुखिया अमित बघेल द्वारा अभद्र टिप्पणियां की गई थी, जिसमें सिंधी समाज का समूह एसपी ऑफिस के सामने धरने में बैठ गया था, क्योंकि मामला राजधानी रायपुर का है।

इसलिए ना तो यहां पर fir हुआ ना ही अभी तक कोई गिरफ्तारी हुई है,इसी बीच थाना कोतरा रोड़ क्षेत्र के एक युवक ने अपने फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया में साई श्री झूलेलाल भगवान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी,जिसकी जानकारी सिंधी समाज के युवक सुनील तीर्थानी को मिली उनके द्वारा अपने वरिष्ठ समाज के लोगों को बताया तो लगभग दो दर्जन से अधिक लोग रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल से मिलने पहुंचे उनके कार्यालय और दिया ज्ञापन।

क्योंकि यह मामला अभी-अभी हाल ही में राजधानी रायपुर के अमित बघेल से जुड़ा था,जहां तत्काल रायगढ़ एसपी ने साइबर सेल प्रभारी अनिल विश्वकर्मा तथा कोतरा रोड़ थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल के ऊपर जिसने भी यह अभद्र टिप्पणी की है,उसे गिरफ्तार किया जाए. कप्तान के निर्देश के बाद कोतरा रोड़ पुलिस ने फरार आरोपी को 2 घंटे के अंदर ही किया गिरफ्तार,पुलिस की पूछताछ पर,उसने अपना नाम कि मनमोहन बघेल उर्फ रिंकु उम्र 25 साल जो कि कोतरा गांव का निवासी है, उन्होंने आकर बताया कि अपने फेसबुक एकाउंट से सिंधी समाज के अराध्य देव झूलेलाल के बारे में कमेंट बाॅक्स पर अभद्र टिप्पणी की थी,। साथ ही सिंधी समाज को लेकर गाली-गलौज लिखा गया था।जहां कोतरा रोड़ पुलिस ने गंभीर धारा लगाकर,शुक्रवार को मनमोहन बघेल को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया!




