रायगढ़

संजय तामस्कर भैया जी का दु:खद निधन…..दिबेश सोलंकी

संजय तामस्कर भैया जी का दुखद निधन आज सुबह 4 बजे रायपुर के निजी हॉस्पिटल में हो गया है उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर 1 बजे तक रायगढ़ पहुचने की संभावना है,उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार दोपहर 3 बजे दरोगा पारा आठले चौक स्थित निवास से कयाघाट मुक्तिधाम हेतु निकलेगी
🙏ॐ शांति🙏

विद्या भारती की प्रांतीय समिति में सदस्य के नाते भी उन्होंने अपना योगदान दिया।

अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्य पिता श्री संजय प्रभाकर तामस्कर का निधन आज प्रातः 4:45 को रायपुर में हुआ।
उनका जन्म 30 जून 1955 को स्व. श्री पी. के. तामस्कर जी के यहाँ रायगढ़ में हुआ। वे पांच भाइयों में चौथे क्रमांक पर थे। संघ परिवार में जन्मे संजय जी बचपन से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे। एक कुशल संगठक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य करते हुए उन्होंने रायगढ़ में कई संस्थाओं की नींव रखी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम आदि संस्थाओं को रायगढ़ में प्रारम्भ कर आगे बढ़ाने में उनका विशेष योगदान रहा। लियो क्लब, लायंस क्लब रायगढ़ की स्थापना कर इनके प्रथम सचिव होने का गौरव भी उन्हें प्राप्त है।सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय समिति में लंबे समय तक सचिव रहते हुए उन्होंने रायगढ़ में दो नए विद्यालयों को भी प्रारम्भ किया। सरस्वती शिशु मंदिर ने उनके कार्यकाल में अपना स्वर्णिम समय देखा। विद्या भारती की प्रांतीय समिति में सदस्य के नाते भी उन्होंने अपना योगदान दिया।
भारतीय जनता पार्टी के वे एक सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ता रहे। भाजपा के अन्यान्य दायित्वों पर रहते हुए रायगढ़ क्षेत्र में संगठन को खड़ा करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।वे एक प्रसिद्ध आयकर अधिवक्ता थे। केवल रायगढ़ अंचल ही नहीं अपितु जशपुर-अम्बिकापुर से चाम्पा तक उन्होंने अथक परिश्रम से लोगों को अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
वे महाराष्ट्र मण्डल, रायगढ़ के आजीवन अध्यक्ष रहे।उनकी अंतिम यात्रा आज सायं 3 बजे दरोगा पारा स्थित उनके निवास से निकाली जाएगी।

आदित्य संजय तामस्कर (पुत्र)
प्रांजल संजय तामस्कर (पुत्र)
9425570219
9826388886

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button