अब विमान दुर्घटनाओं में यात्रियों की जान बच सकती है”यूक्रेन के एक इंजीनियर का नया डिज़ाइन,अब अलग हो सकेगा पैसेंजर केबिन..

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~9827950350

विमान यात्रा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं….Aaa..एजेंसी

नई दिल्ली।12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद एक बार फिर विमान यात्रा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

टेक ऑफ से पहले विमान में करीब 1.25 लाख लीटर फ्यूल भरा गया था, जो क्रैश के वक्त विस्फोट का कारण बना और पूरी फ्लाइट जलकर खाक हो गई।

इसी सुरक्षा चिंता के बीच यूक्रेन के एयरोस्पेस इंजीनियर तातारेंको व्लादिमीर निकोलायेविच ने एक नया डिज़ाइन पेश किया है, जो विमान दुर्घटनाओं में यात्रियों की जान बचा सकता है। उन्होंने एक ऐसा कॉन्सेप्ट एयरक्राफ्ट तैयार किया है जिसमें पैसेंजर केबिन को आपात स्थिति में विमान से अलग किया जा सकता है।
तातारेंको ने यह डिज़ाइन तीन साल की मेहनत के बाद तैयार किया। इसे 2016 में पहली बार सार्वजनिक किया गया था। इस डिजाइन के मुताबिक, टेक ऑफ, फ्लाइट या लैंडिंग के दौरान अगर किसी भी वक्त इमरजेंसी हो, तो पैसेंजर केबिन विमान से अलग होकर पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतर सकता है।

इस तकनीक के जरिए विमान हादसों में होने वाली जानमाल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है। हालांकि, इस डिजाइन को अब तक व्यावसायिक विमानों में लागू नहीं किया गया है, लेकिन हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस पर फिर से विचार हो सकता है..!