सारंगढ़
बेकिंग: सारंगढ़ गुडेली में 2000 बायोडीजल जप्त!
दो हजार बायोडीजल के साथ टैंकर जप्त गुड़ेली में । रायगढ़ का कोई नटवर अग्रवाल का हैं टैंकर
रायगढ़। सारंगढ़ क्षेत्र के इस वक्त की बड़ी खबर गुड़ेली से निकल कर आ रही है। जहां पर खाद्य अधिकारी के फूड इंस्पेक्टर ने 2000 लीटर लोड बायोटिन कार को जप्त कर लिया गया है। इस वक्त कि हम बड़ी खबर बता रहे हैं, गुडेली से जहां सारंगढ़ के फूड स्पेक्टर पटेल ने गाड़ी को जप्त किया है। वही आपको बता दें कि रायगढ़ से कोई नटवर अग्रवाल बायोडीजल का किंग यहां पर सप्लाई कर रहा था, उसी को अभी जप्त कर लिया गया है, और आगे सैंपल के लिए भेजा गया है।