ब्रेकिंग:मूणत के बाद अब ये भाजपा नेता गिरफ्तार… डॉ रमन ने ट्वीट कर लिखा….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
ब्रेकिंग: मूणत के बाद अब ये भाजपा नेता गिरफ्तार… डॉ रमन ने ट्वीट कर लिखा….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़/प्रदेश में इन दिनों सियासी पारा बेहद हाई चल रहा है. जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत की गिरफ़्तारी हुई तो वही अब छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में भाजपा नेता केदार कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना द्वारा संजय गांधी वार्ड के चालीस परिवारों से आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करने के मामले पर भाजपा ने आज नगर बंद का आह्वान किया था. नगर बंद करवाने निकले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या छत्तीसगढ़ में "अघोषित आपातकाल" है?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 8, 2022
आवाज़ें दबाने, विरोध कुचलने ये जो पुलिसिया दमन @bhupeshbaghel सरकार कर रही है, उसे पूरा प्रदेश देख रहा है।
रायपुर से सरगुजा, बस्तर तक यह तानाशाही चल रही है लेकिन कांग्रेस सुन ले! न हम डरे हैं न डरेंगे, यह आवाज और बुलंद होगी। pic.twitter.com/WXooLvbcOh
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने गिरफ़्तारी का वीडियो जारी करते हुए एक ट्वीट किया है. डॉ रमन सिंह ने लिखा है कि क्या छत्तीसगढ़ में “अघोषित आपातकाल” है? आवाज़ें दबाने, विरोध कुचलने ये जो पुलिसिया दमन भूपेश बघेल सरकार कर रही है, उसे पूरा प्रदेश देख रहा है. रायपुर से सरगुजा, बस्तर तक यह तानाशाही चल रही है लेकिन कांग्रेस सुन ले! न हम डरे हैं न डरेंगे, यह आवाज और बुलंद होगी.




