Blog

ब्रेकिंग:टीवी जगत के सबसे मशहूर कॉमेडी सीरियल….पॉपुलर अभिनेता…जल्द ही तारक मेहता शो छोड़ने वाले है…..जानिये उनका नाम….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

ब्रेकिंग:टीवी जगत के सबसे मशहूर कॉमेडी सीरियल….पॉपुलर अभिनेता…जल्द ही तारक मेहता शो छोड़ने वाले है…..जानिये उनका नाम….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

💥जेठालाल💥

(Aaa)मुंबई 8 फरवरी 2022।टीवी जगत का सबसे मशहूर कॉमेडी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज हर घर में देखा जाता है वही टीआरपी के मामले में बात की जाए तो यह तो हमेशा ही अपनी जगह बना कर रखता है वहीं इस शो के ज्यादातर कलाकार पिछले 14 सालों से जुड़े हुए हैं लेकिन शो में कई सारे ऐसे कलाकार भी थे जो कि पिछले साल इस शो को छोड़कर चले गए या फिर रिप्लेस कर दिए गएअब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट सामने आ रहा है जिसमें तारक मेहता के सेंटर अट्रैक्शन यानी कि जेठालाल को बदल देने की बातें सामने आ रही हैं और इस शो के बेहद पॉपुलर अभिनेता दिलीप जोशी को लेकर खबर है कि अभिनेता को इस शो से रिप्लेस किया जाने वाला है!
वही शो को लेकर एक इंस्टाग्राम के पेज ने पोस्ट जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि अजीत मोदी जेठालाल के रोल में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर सौरभ गाडगे को लेना चाहते हैं? तो जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है-


दरअसल टीवी की दुनिया में सबसे लंबा चलने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर यह कहा गया है कि सौरभ जेठालाल के किरदार को सकते हैं वही द सेंसेबल टाइम्स नाम के इंस्टाग्राम पेज से यह खबर सामने आया जिसमें बड़े अक्षरों में ब्रेकिंग न्यूज़ लिखा हुआ था!ऐसे में सामने आ रहे इस खबर के एक तरफ तो तारक मेहता शो का पोस्टर लगा हुआ है तो दूसरी तरफ सौरभ की फोटो लगी थी और इसके अंदर लिखा गया था कि मेकर्स तारक मेहता में जेठालाल की जगह सौरव को देने का भी प्लान कर रहे हैं और ऐसे में अब सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी ज्यादा वायरल भी होने लग गया जिसके बाद यह खबर यूट्यूब के पास तक पहुंच जा चुकी है ऐसे में सौरभ ने इस खबर को सिरे से नकार दिया है और साथ ही कहा है कि यह मस्ती मजाक था यार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!