बूढ़ी माई महादेव मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर अतिक्रमण की जांच शुरू
दो दिनों बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी-तहसीलदार देखिए वीडियो…..🎥
बूढ़ी माई महादेव मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर अतिक्रमण की जांच शुरू
दो दिनों बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी-तहसीलदार देखिए वीडियो…..🎥

रायगढ- बूढ़ी माई महादेव मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. विरेन्द्र सिंह गौतम ने मिडिया को बताया कि कोतरा रोड़ थाने के पीछे बने ओवर ब्रिज के दोनो तरफ ट्रस्ट की जमीन है।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट्र की करीब साढ़े 8 एकड़ भूमि है जिसमें अधिकांश जमीन दिखाई नहीं दे रहा है। आज राजस्व अमले की टीम मौके पर पहुंचे थी।और ट्रस्ट की जमीन का सीमांकन काम जारी हैं। जमीन की नाप जोख के बाद ही पता चल पायेगा कि कितनी जमीन पर कितने लोगों ने कब्जा कर लिया है।उन्होंने बताया कि वे जमीन का सीमांकन के लिए दो साल से प्रयास कर रहे थे,लेकिन दो सालों से सीमांकन का कार्य नहीं हो पाया था। अब जाकर सीमांकन हो रहा है तो ट्रस्ट की जमीन का पता चल जाएगी।आपको बता दें कि बूढ़ीमाई महादेव मंदिर ट्रस्ट की बेशकीमती जमीनों को लोगों ने कब्जा कर लिया है।बूढ़ी माई महादेव मंदिर ट्रस्ट से जुड़े ट्रस्टी बताते हैं,कि ट्रस्ट की जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर लिया है।वहीं बताया जा रहा है,कि रायगढ़ तहसीलदार सुनील अग्रवाल और राजस्व अमले ने कुछ दिन पूर्व भौतिक निरीक्षण किया था जिसके बाद करीब 2 दर्जन से अधिक कब्जेदारों व पार्टी को नोटिस भेजा था। फिलहाल आज से ट्रस्ट की जमीन का सीमांकन कार्य प्रारंभ हो गया है जो कल तक चलेगा जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि ट्रस्ट की जमीन पर किन लोगों का कब्जा है,और सीमांकन पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कब्जाधारियों और भू माफियाओं में हड़कंप सा मच गया है।
अतिक्रमण की नाप जोख को लेकर तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने बताया कि शाम अधिक हो जाने के कारण आज फाइनल रिपोर्ट तैयार नही हो पाई,शनिवार तक यह तैयार कर ली जाएगी….!




