(36 गढ़) के इस जिले में सट्टा-जुआ के संचालन का सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल….बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने…टीआई को किया सस्पेंड…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
(36 गढ़) के इस जिले में सट्टा- जुआ के संचालन का सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल….बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने…टीआई को किया सस्पेंड…..पढ़ें न्यूज मिर्ची-24
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के मुंगेली। प्रदेश में सट्टा-जुआ के कारोबार पर पुलिस अब तक किसी भी तरह की कोई रोक नहीं लगा पाई है। आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से जुआ फड़ संचालन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद आईजी रतनलाल डांगी एक्शन लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को आलोक सुबोध को सस्पेंड कर दिया।सूत्रों के मुताबिक पथरिया इलाके में लंबे समय से जुए का खेल चल रहा था, जिस पर टीआई चुप्पी साधे बैठे हुए थे। इलाके में करोड़ों का जुआ धड़ल्ले से चल रहा था जिसके बाद जुए के खेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद आईजी रतनलाल ने टीआई थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया…!




