CG:अनियंत्रित होकर पिकअप के पलटने से 21 लोग घायल….इतने लोग गंभीर…..देखें तस्वीर…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
CG:अनियंत्रित होकर पिकअप के पलटने से 21 लोग घायल….इतने लोग गंभीर…..देखें तस्वीर…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24


रायगढ़।छत्तीसगढ़ के जिले महासमुंद में अनियंत्रित होकर पिकअप के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 21 लोग घायल हो गए हैं, घायलों में 8 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी लोग पिकअप में सवार होकर छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।।बागबाहरा ब्लॉक के कोमाखान क्षेत्र के परकोम मोड़ के पास पिकअप पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार लोग अछरीडीह से परकोम छट्ठी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। परसुली धान मंडी के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। पिकअप में सवार 21 लोग घायल हो गए।जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा लाया गया। जिसमें से 8 लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गए हैं, जिन्हें महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बागबाहरा एसडीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों की हालचाल जाना एवं बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए हैं…!




