अपडेट:तहसील कार्यालय में मारपीट को लेकर थाना चक्रधरनगर में अपराध दर्ज….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।आज दोपहर तहसील कार्यालय रायगढ़ में कुछ वकीलों द्वारा तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 व अन्य व्यक्तियों के साथ गाली गलौच मारपीट को लेकर पीड़ित सहायक ग्रेड-3 (विशेष वर्ग का सदस्य होने से नाम विलोपित )तहसील कार्यालय रायगढ़ द्वारा थाना चक्रधरनगर में कार्यवाही को लेकर आवेदन दिया गया,जिस पर आरोपित वकीलों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।पीड़ित द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर लेख है।

कि आज दोपहर करीब 02 बजे के आसपास तहसील के वकील जितेन्द्र शर्मा, महेश पटेल, दीपक मोडा तथा अन्य के द्वारा गाली गलीच करते हुये कार्यालय में आये और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये विशेष वर्ग का सदस्य हूँ…यह जानते हुये गाली गुफ्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट किये। उसके बाद कार्यालय से निकल कर जितेन्द्र शर्मा, महेश पटेल, दीपक मोडा तथा अन्य द्वारा एसडीएम कार्यालय के भृत्य अखिलेश श्रीवास को भी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट किये जिसे बीच बचाव करने आये नायब तहसीलदार के साथ भी गाली गलौच, मारपीट किये हैं।आवेदन पर थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 89/2022 धारा 186, 294, 332, 353, 34 भादवि, 3(2)(va) SC /ST ACT का अपराध जितेन्द्र शर्मा, महेश पटेल, दीपक मोडा व अन्य पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।पुलिस अधिकारीगण मौके पर मौजूद थे,सभी गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी..!




