तमनार नांगरामुड़ा में निर्माणाधीन दो मंजिला ईमारत हुआ धराशायी…सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 1 की मौत, कई घायल….घायलों को लाया जा रहा रायगढ़ अस्पताल…..पढ़ें अब तक का ताजा अपडेट…न्यूज़ मिर्ची-24 पर ((((Video))))
तमनार नांगरामुड़ा में निर्माणाधीन दो मंजिला ईमारत हुआ धराशायी…सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 1 की मौत, कई घायल….घायलों को लाया जा रहा रायगढ़ अस्पताल…..पढ़ें अब तक का ताजा अपडेट…न्यूज़ मिर्ची-24 पर

रायगढ़।जिले के तमनार थाना क्षेत्र के नांगरामुड़ा में निर्माणाधीन दो मंजिला ईमारत के धराशायी होने से चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत होने की खबर मिल रही है। वहीं कई लोग मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है।
फ़िलहाल तमनार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य में लग गई हैं।जेसीबी से रेस्क्यू अभियान जारी है, घायलों को रायगढ़ अस्पताल लाया जा रहा है….बताया जा रहा है कि 5000 स्क्वायर फीट में पूर्व में ढलाई हो चुका था, आज पुनः 9000 स्क्वायर फीट में ढलाई का कार्य कर लेबर लोग चले गए थे!
तब मकान मालिक कालम बैठाने लगा। पांच बजे आसपास तो उसे देखने के लिए महलोई का चतुर्भुज और पार्टनर दोस्त संतोष मिश्रा, योगेश महाराज तीन लोग अंदर गए ही थे कि ढलाई किए हुए छत भरभरा कर गिर गया,जिसमें वे फंस गए।मौके पर तमनार थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे कि टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगे हूए है।फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अपडेट के लिए बने रहें न्यूज मिर्ची के साथ…!




